नौहली-चुक्कू की अनदेखी नहीं होगी सहन

By: Dec 20th, 2023 12:16 am

सडक़-रास्ते और विकास कार्यों में अनदेखी पर ग्रामीण आंदोलन के मूड में

टीम-जोगिंद्रनगर-पद्धर
उपमंडल के अंतर्गत नौहली-गलमाठा-पधर सडक़ की खस्ताहालत सुधारने, कमलगलू व गलमाठा में पक्के रास्ते के निर्माण के लिए तथा पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए ग्रामीण संघर्ष की तैयारी कर रहे हंै। विकास के मामलों में कई वर्षों से नौहली-चुक्कू क्षेत्र की लगातार अनदेखी के खिलाफ ग्रामीण अब लामबंद होने लगे हैं। भराड़ू जिला परिषद वार्ड की सभी पंचायतों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार आवाज उठाने और संघर्ष के जरिए कई विकास कार्यों को सिरे चढ़वाने के बाद जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने बिहूं-नौहली-पद्धर सडक़ की खस्ताहालत के खिलाफ ग्रामीणों को एकजुट करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में कमलगलू में महिला मंडल व स्थानीय वुवाओं के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि झूठे लारे-लप्पों में फंसने के कारण यह पूरा क्षेत्र विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। जनता को अपनी मांगों को मनवाने के लिए व्यापक एकता बनाने के जरूरत है।

कुशाल भारद्वाज ने कहा कि पचोंडी नाला के पानी से नौहली व बिहूं पंचायतों को दरकिनार करने की साजि़शों के खिलाफ यदि उन्होंने संघर्ष न लड़ा होता तो पचोंडी नाले का पानी इस क्षेत्र को कभी मिलना ही नहीं था। 19 साल से जिस थाने को जोगिंद्रनगर से निकाल कर द्रंग कर दिया था, उसे जिला परिषद सदस्य बनने के बाद संघर्ष के माध्यम से वह वापस लाने में कामयाब रहे। बिहूं-कुंड-सजेहड़ सडक़ का काम करवाने में सफलता मिली और लडक़र इन पंचायतों के लिए नौ करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना न केवल स्वीकृत कारवाई, बल्कि अब विभागीय अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि 31 मार्च तक इसे पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वक्त हजारों लोग नौहली-पधर सडक़ की खस्ताहालत से बेहद परेशान हैं। इस सडक़ पर वाहनों को भी भारी नुकसान हो रहा है। यदि शीघ्र ही सडक़ की दुर्दशा नहीं सुधरी तो लोक निर्माण विभाग के पद्धर मंडल का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दमेला में पुल निर्माण के लिए लगातार संघर्ष के बाद कल्वर्ट पुल बना तथा दो करोड़ से ज्यादा की धनराशि बड़े पुल के लिए स्वीकृत कारवाई गई। सरकार व विभाग से मांग है कि इस पुल को जल्दी निर्मित किया जाए। पपलाहन से चुक्कू संपर्क सडक़ रझोण से पपलाहन तक पक्का किया जाए तथा खजरी से गलमाठा के लिए सडक़ निकाली जाए। इसके अलावा कमलगलू पटेहड़ सडक़ को मरेंझ से मिलाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App