चंडीगढ़ में गरजे आउटसोर्स कर्मी, हॉर्टिकल्चर दफ्तर के बाहर ठेकेदार के खिलाफ लगाए नारे

By: Dec 27th, 2023 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले हॉर्टिकल्चर विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों ने सेक्टर-23 हॉर्टिकल्चर विभाग के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और ठेकेदार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। यहां यह बताना जरूरी है कि आउटसोर्स कर्मचारियों को नवंबर महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला और डीसी रेट के एरियर का भुगतान अप्रैल 23 से अभी तक नहीं किया गया इस कारण कर्मचारियों मे रोष है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने फैसला लिया है कि अगर आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन और एरियर का भुगतान नहीं किया गया तो कर्मचारी सेक्टर-9 सचिवालय की और कूच करेगे। कर्मचारियो को संबोधन करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कंवीनर अश्वनी कुमार, यूनियन के जनरल सेक्रेटरी राजा राम प्रधान लालजीत और चेयरमैन कमल कुमार ने कहा कि ठेकेदार कर्मचारियों का वेतन और डीसी रेट के एरियर का भुगतान नहीं कर रहे इस करके कर्मचारियों में रोष है।

वेतन और एरियर को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी कई बार अधिकारियों को मिल चुकी है पर वेतन और एरियर का भुगतान नहीं किया गया। अश्वनी कुमार ने बताया कि चंडीगड़ प्रसाशन ने कई बार नोटिफिकेशन जारी की है के आउटसोर्स कर्मचारियों को हर महीने की सात तारीख तक वेतन का भुगतान किया जाए, मगर वेतन समय पर नहीं मिलता अभी तक कर्मचारियों को नवंबर महीने का वेतन डिवाइन गु्रप ने नही दिया। कर्मचारियों को महिपाल, अशोक कुमार, कालीचरण, यूनस, छंगा सिंह, माम् राज, रंजीत सिंह और अन्य ने संबोधन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App