परिणीति ने ‘चमकीला’ के लिए बढ़ाया वजन, अब कम करने में छूट रहे पसीने
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म चमकीला के लिए 15 किलोग्राम वजन बढ़ाया है। परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म ‘चमकीला’ में नजर आएंगी। परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करती दिखाई दे रही हैं। परिणीति ने बताया कि उन्होंने ‘चमकीला’ के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था।
‘चमकीला’ के लिए वजन बढ़ाने के बाद अब परिणीति चोपड़ा अब अपना वजन कम करती नजर आ रही हैं, जिसके लिए वह जिम में खूब पसीना बहा रही हैं। शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने लिखा, ‘मैंने पिछले साल 6 महीने रहमान सर के स्टूडियो में गाने में बिताए और ‘चमकीला’ के लिए 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए जितना संभव हो उतना जंक खाने के लिए घर वापस गए। ‘संगीत और खाना वह मेरी रूटीन था। अब जब फिल्म बन चुकी है तो कहानी उलट है। मुझे स्टूडियो की याद आती है और मैं फिर से अपने जैसा दिखने की कोशिश में जिम में काम करती हूं, लेकिन आपके लिए कुछ भी इम्तियाज सर। यह रोल अभी कई इंच और लूज करना है।
परिणीति चोपड़ा ‘चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी। जहां दिलजीत अमर सिंह ‘चमकीला’ का किरदार निभाएंगे ,वहीं परिणीति उनकी पत्नी अमरजोत का किरदार अदा करती दिखाई देंगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App