Punjab News : वैष्णो माता मंदिर में चोरी, जालंधर में दान पात्र तोडक़र 40 से 45 हजार ले उड़े शातिर

By: Dec 27th, 2023 12:06 am

निजी संवाददाता—जालंधर

जालंधर शहर में चोरी और लूटपाट की वारदातें हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इन लुटेरों को पुलिस का भी कोई डर नहीं है, क्योंकि यह पुलिस के नाक के नीचे ही चोरी की वारदातों को अंजाम दे जाते हैं और पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लग पाती। ताजा मामला शहर में माता रानी चौक के पास स्थित श्री वैष्णो माता मंदिर का है, जहां लुटेरे मंगलवार को सुबह-सुबह मंदिर के ताले तोडक़र अंदर घुसे और चोरी कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार चोर मंदिर के अंदर से दान पात्र का पैसा, सीसीटीवी और उसका डीवीआर अपने साथ ले गए। इस घटना में सबसे हैरानी की बात यह है कि मंदिर से थाना-5 और थाना भार्गव कैंप सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर ही है और यहां लगातार पुलिस गश्त पर रहती है, लेकिन फिर भी चोर यहां आए और बड़े आराम से चोरी कर चले गए।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह करीब पांच बजे मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने देखा कि मंदिर के अंदर सभी अलमारियां और दान पत्र टूटे पड़े हुए हैख् जिससे उन्हें पाता लग गया कि मंदिर में चोरी हुई है। बाद में जब वह सीसीटीवी चेक करने लगे, तो पता चला कि चोर सीसीटीवी और डीवीआर भी साथ ले गए हैं, जिसके बाद पुजारी ने घटना की जानकारी मंदिर मंदिर कमेटी को दी। कमेटी द्वारा दान पात्र जांचने पर पता चला कि चोर करीब 40 से 45 हजार रुपए का चढ़ावा चोरी कर ले गए हैं।

भूलपुर में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की कार चोरी

टांडा उड़मुड़। गांव भूलपुर में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की कार चोरी करने के आरोप में टांडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला पूर्व समिति सदस्य मलकीत सिंह गिल पुत्र धमे शाह के बयान के आधार पर दर्ज किया है। अपने बयान में मलकीत सिंह ने बताया कि उसने अपनी कार घर के पास गली में खड़ी की थी। जहां से 21 दिसंबर की रात वह चोरी हो गई। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानेदार लोकराम जांच कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App