एड्स रोकथाम में रेड रिबन क्लब की भूमिका अहम

By: Dec 2nd, 2023 12:11 am

स्टाफ रिपोर्टर- पद्धर
उपमंडल पद्धर के राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर वंदना वैद्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात प्रोफेसर आशा ठाकुरए नोडल ऑफिसर, रेड रिबन क्लब ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं एचआईवी एड्स जैसी गंभीर बीमारी के रोकथाम में रेड रिबन क्लब की की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एचआईवी एड्स के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए लघु चलचित्र दिखाया गया। इस दौरान नारा लेखन प्रतियोगिता में सुहानी बीए तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान, पूजा देवी (बीए द्वितीय वर्ष)ने द्वितीय स्थान तथा रौनक ठाकुर (बीए प्रथम वर्ष)ने तृतीय स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सोनिया (बीए प्रथम वर्ष) ने प्रथम, योगेश (बीए द्वितीय वर्ष)ने द्वितीय स्थान एवं आदित्य ठाकुर (बीए तृतीय वर्षं)ने तृतीय स्थान अर्जित किया। रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप 4 ने प्रथम, ग्रुप 3 ने द्वितीय, ग्रुप 5 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अंकिता (बीए द्वितीय वर्ष) ने प्रथम, रौनक (बीए प्रथम वर्ष) ने द्वितीय एवं सोनिया (बीए द्वितीय वर्षं) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रील मेकिंग प्रतियोगिता में रितिका बीएससी द्वितीय वर्षं ने प्रथम, अंजलि (बीएससी द्वितीय वर्षं) ने द्वितीय एवं नितिन वर्मां (बीए तृतीय वर्ष)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या वंदना वैद्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें एचआईवी एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति स्वयं जागरूक रहते हुए, नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहकर एक स्वस्थ जीवन शैली अपना कर अपने लिए एक सफल और सुखमय भविष्य का निमाज़्ण करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। तथा इस कार्यक्रम के द्वारा मिली महत्वपूर्ण जानकारी को अपने घर. परिवार एवं समाज में सभी के साथ सांझा करने का आग्रह किया। इस जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के समस्त अध्यापक वर्ग, विद्यार्थियों तथा सभी स्वयंसेवियों ने बढ़-चढक़र अपना अपना योगदान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App