आपदा से निपटने के दिए गुर

By: Dec 28th, 2023 12:10 am

कल्पा खंड की 24 पंचायत में युवा स्वयंसेवकों को दी ट्रेनिंग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर द्वारा किन्नौर जिला के कल्पा खंड की 24 पंचायत में युवा स्वयंसेवकों को आपदा से निपटने की दी जा रही ट्रेनिंग का बुधवार को कोठी ग्राम पंचायत में समापन हुआ। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर द्वारा चार दिसंबर से इस ट्रेनिंग की शुरुआत की गई तथा इस ट्रेनिंग में लगभग 300 युवा स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिसमें प्रथम दिन युवा स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार के बारे में डाक्टर नेहा नेगी ने विस्तृत तथा क्रियात्मक रूप से जानकारियां दीं। दूसरे दिन होमगार्ड के प्लाटून कमांडर बुद्ध राज ने खोज एवं बचाव कार्य के बारे में युवा स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग दी।

ट्रेनिंग के अंतिम तथा तीसरे दिन अग्निशमन केंद्र रिकांगपिओ के कर्मचारियों ने युवा स्वयंसेवकों को अग्नि सुरक्षा के बारे में बताया व इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों के बारे में विस्तृत तथा क्रियात्मक रूप से जानकारियां दी। वहीं बुधवार को कोठी ग्राम पंचायत में अग्निसुरक्षा की ट्रेनिंग अग्निशमन केंद्र के लीडिंग फायरमैन सुंदरलाल और जिला आपदा मित्र इंचार्ज जगदीश नेगी ने युवा स्वयंसेवकों को दी। इस ट्रेनिंग में कोठी, पांगी और तेलगी पंचायत के युवा स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस ट्रेनिंग में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर के नरेंद्र, शंकर नेगी और जगदीश नेगी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App