नशे के खिलाफ महिलाओं का मोर्चा

By: Dec 22nd, 2023 12:55 am

तुनाही महिला मंडल ने रोकथाम का प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेेजा
स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
सुंदरनगर के बीबीएमबी कालोनी स्थित तुनाही महिला मंडल की बैठक का आयोजन कमला देवी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें नशे की रोकथाम और बीबीएमबी कालोनी में खाली कर्मचारी आवासों में गैर समाजिक गतिविधियों तथा बीबीएमबी के अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के रवैये को लेकर चिंता जताई गई। महिला मंडल ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित का सरकार को भेजा है। महिला मंडल का कहना है कि बीबीएमबी कालोनी में खाली पड़े कर्मचारी आवास नशेडिय़ों का अड्डा बने हुए है। उन्होंने कहा कि सरकार बीबीएमबी कालोनी में नशे तथ उक्त गतिविधियों सेे निजात दिलाने के आदेश करें अन्यथा महिलाएं सडक़ों पर उतर कर आंदोलन करने पर मजबूर होंगी।

कोषाध्यक्ष ठाकरी देवी ने मंडल का लेेनदेन का ब्योरा रखा। जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया। सर्वसम्मति से नीलम पटियाल को दोबारा प्रधान चुना गया, संतोश कुमारी को वरिष्ठ उपप्रधान, गंगा देवी को उपप्रधान, चंपा अंजू को महासचिव व रेखा देवी को सह सचिव चुना गया है। जबकि रश्मी वर्मा को कोषाध्यक्ष तथा मीना देवी को मीडिया प्रभारी सहित सीमा देवी को सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App