घुमारवीं में 108 बच्चों ने डाली नाटी

By: Jan 13th, 2024 12:18 am

कलस्टर स्तर के समारोह में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, प्रतिभागियों को किया सम्मानित

स्टाफ रिपोर्टर- घुमारवीं
बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा गुणात्मक शिक्षा के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा घुमारवीं के साथ लगते सात स्कूलों का कलस्टर बनाया गया जिनमें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र घुमारवीं, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा घुमारवीं, राजकीय उच्च विद्यालय चुवाड़ी, टकरेड़ा, बाड़ी मझेड़वां, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कलरी, बरोटा शामिल हैं। इन सभी स्कूलों के बच्चो का कलस्टर लेवल वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया। समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षा व खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया। स्कूली बच्चों द्वारा विविधता में एकता का संदेश देते हुए अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 108 बच्चों द्वारा हिमाचली नाटी प्रस्तुत की गई।

धर्माणी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सभी सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के प्रति वचनबद्ध है तथा इस दिशा में सरकार द्वारा अनेक पग उठाए जा रहे हैं। उन्होंने म्यूजिक अध्यापक को क्लस्टर में शामिल स्कूलों में माह में एक दिन भेजने का आग्रह किया। प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों की स्मार्ट यूनिफार्म का फैसला एसएमसी और स्कूल प्रबंधन करेंगे। घुमारवीं विधानसभा में हटवाड़ में राजीव गांधी, राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा। राज्य सरकार मेधावी छात्राओं को ई-स्कूटी खरीदने के लिए 25 हजार रुपए का अनुदान प्रदान कर रही है। सुविधाओं के अभाव में कोई विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए राज्य सरकार ने डा. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है जिसके तहत उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर 20 लाख रुपए तक ऋण उपलब्ध करवा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App