चिल्ड्रन पार्क में 6551, पुराने बस स्टैंड पर 11 हजार दीपक जलेंगे

By: Jan 20th, 2024 12:45 am

22 को प्रभु श्रीराम प्रतिष्ठा समारोह में दीप जलाकर किया जाएगा स्वागत, शोभा यात्रा का होगा आयोजन
निजी संवाददाता-सोलन
अयोध्या में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिलाभर में भारी उत्साह है । सोलन बाजार सजने लगा है। श्रीराम के झंडे, प्रतिमा व फोटो की मांग बढ़ गई है। लोग अपने घरों में लगाने के लिए झंडा खरीद रहे हैं। रामभक्त प्रभु के दर्शन करने उत्साहित हैं। इस शुभ अवसर पर सनातन धर्मी अपने घरों के मंदिरों से लेकर गली-मोहल्ले, पार्क, चौक-चौराहे और बाजार के मंदिरों सजा रहे हैं। लोग सिर्फ झंडे, टोपी या पोस्टर के लिए ही नहीं आ रहे हैं, बल्कि वे अपनी बाइक, कार और ऑटो को सजाने वाली वस्तुओं की भी तलाश कर रहे हैं। 22 जानवरी को श्री राम के स्वागत के लिए शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शूलिनी माता मंदिर के प्रांगण में 551 दीप व सोलन शहर के चिल्ड्रन पार्क में 6551 दीपक और पुराने बस स्टैंड पर 11 हजार दीपक जलाकर राम लाल का स्वागत किया जाएगा। इसके इलावा सोलन में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा के आयोजक श्री श्याम परिवार ट्रस्ट सोलन, श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सोलन, अग्रवाल सभा सोलन और सोलन की समस्त सभाएं व धार्मिक समितियां मिलकर इस शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

इस उत्सव को लेकर दिव्य हिमाचल ने लोगों से बात की व उनके विचार जानेसमाज सेवी मुकेश गुप्ता ने कहा कि भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास के लंबे अंतराल के बाद अब वो घड़ी आ गई है। उन्होंने बताया कि 550 वर्षों के बाद 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने मंदिर में स्थापित हो रहे हैं। उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है। सोलन की भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष विशाखा ने कहा कि इस दिन को दीपावली की तरह इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भी धूमधाम से मनाया जाएगा। सोलन के रहने वाले युवा वासु ने कहा कि यह हम सब के लिए खुशी का पर्व है। उन्होंने कहा शहर में जगह जगह मंगल गीत गाए जा रहे है, समाजसेवी सुरजीत राणा ने कहा कि इन दिनों पूरे देश भर में यह अभियान चला हुआ है। जगह-जगह पर भक्त भगवान राम की तस्वीर, झंडे इत्यादि पूजा की सामग्री की खरीददारी में जुटे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App