नए इतिहास का गवाह बनेगा चंडीगढ़, एक लाख आठ हजार दीपक शहर की कालोनियों में बांटने की तैयारी

By: Jan 6th, 2024 12:06 am

15 से 22 जनवरी तक ‘राम लला सप्ताह’ के तहत होंगे कार्यक्रम, एक लाख आठ हजार दीपक शहर की कालोनियों में बांटने की तैयारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में हो रहे श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के स्वर्णिम अवसर को यादगारी बनाया जाएगा। ‘राम लला सप्ताह’ के तहत चंडीगढ़ में सात दिन होंगे शहर के इतिहास के भव्यतम आयोजन को लेकर जानकारी देने के लिउए हुई प्रेस वार्ता में नवनिर्मित संस्था श्रीराम सेवा कृपा ट्रस्ट के बैनर तले शहर की लगभग हर सामाजिक व धार्मिक संस्थान के प्रमुख प्रतिनिधियों जिनमें शहर के मेयर अनूप गुप्ता, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, प्रदीप बंसल, जगमोहन गर्ग ने बताया कि चंडीगढ़ में 15 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक रामलाल सप्ताह का आयोजन होगा। विश्वभर में नए इतिहास का गवाह चंडीगढ़ भी भव्यता से होगा राममय। इस नवगठित संस्था में क्षेत्र के अनेक प्रभावशाली धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक गणमान्यजन जोकि शहर की लगभग सभी संस्थाओं में अग्रणी है, वो शामिल हैं, जिनमें प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल तो सर्वोपरि हैं ही, साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता रामबीर भट्टी, महापौर अनूप गुप्ता, जगमोहन गर्ग, सतप्रकाश अग्रवाल, सतपाल बंसल, प्रदीप गोयल, नवराज मित्तल, अनुभव गुप्ता, चेतन मित्तल, नवनीत गुप्ता, अजय बंसल, त्रिलोकी नाथ गोयल, अजय गर्ग, गिरीश गुप्ता व हरिंदर बुद्धिराजा टीटू आदि हस्तियां शामिल हैं।

सबसे पहले 15 जनवरी को सुबह भगवा रंग के वस्त्रों में सेक्टर 23 के मंदिर से कलश यात्रा शुरू हो कर सेक्टर-22, 21 से होती हुईद्ध सेक्टर-34 के आयोजन स्थल पर संपूर्ण होगी। कलश यात्रा हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल होंगे और महिलाएं पवन कलशों को अपने सर पर रखकर आगे आगे चलेगी पीछे-पीछे बैंड व अन्य श्रद्धालु गण पदयात्रा करेंगे। ततपश्चात 15 जनवरी शाम को ‘जो राम को लाये हैं’ फेम भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की देश में पहली बार श्रीराम भजन संध्या होगी। 16 व 17 जनवरी को कुमार विश्वास द्वारा ‘अपने-अपने राम’ कार्यक्रम के तहत श्रीरामकथा का भव्य आयोजन होगा । 18, 19, 20 के दिन द्वीप प्रज्वलन के नाम रहेंगे ‘1 लाख 8 हजार द्वीप शहर भर की कालोनियों में बांटे जाएंगे ताकि शहर के हर घर में दिवाली मनाई जा सके’। 108 क्विंटल लड्डू बांटने की व्यवस्था भी इस दौरान की जाएगी। 21 जनवरी को सेक्टर 17 प्लाजा में हजारों दीये जलाकर श्रीराम की आकृति बनाई जाएगी। ट्रस्ट के अगवाइयों ने बताया कि चंडीगढ़ शहर में भारत देश की पहली श्रीराम भजन संध्या के आयोजन से 22 जनवरी को हो रहे श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के स्वर्णिम अवसर को यादगारी बनाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App