दसवीं-12वीं की डेटशीट में बदलाव जरूरी, स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष के साथ की बैठक

By: Jan 30th, 2024 10:47 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल महासचिव संजीव ठाकुर की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर डा. विशाल शर्मा से मिला। इस दौरान छात्रों के हित में विभिन्न मांगे रखी गई। संजीव ठाकुर ने कहा कि जमा दो व दसवीं कक्षा के सभी मुख्य विषयों के पेपरों में कम से कम दो या तीन दिन की छुट्टियां दी जाएं। सुझाव दिया कि जमा एक व नौंवी की परीक्षाएं प्रातकालीन सत्र की बजाए सायंकालीन सत्र में होनी चाहिए। इस मांग पर तर्क दिया कि अगर सुबह के सत्र में ही सारी परीक्षाएं होंगी तो विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठाने के लिए दिक्कत होगी। गौर रहे कि कुछ दिन पहले फाइनल डेटशीट के बाद कई प्रवक्ता संघ ने जोरदार विरोध करना शुरू कर दिया था और डेटशीट को बदलने की मांग करने लगे।

इस पर बोर्ड प्रबंधन ने 29 जनवरी को मुख्यालय में स्कूल प्रवक्ता संघ के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रवक्ता संघ की ओर से आए सुझावों पर अमल करते हुए बोर्ड के सचिव ने पहले दो बार जारी की गई डेटशीट को तीसरी बार संशोधित कर अंतिम रूप दिया जाएगा। संजीव ठाकुर ने बताया कि उन्होंने बोर्ड से मांग की कि गई है कि भविष्य में विद्यार्थियों से संबद्ध में अगर कोई भी फैसला लेने से पहले स्कूल प्रवक्ता संघ को पहले विश्वास में लेकर ही कोई फैसला लिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App