हरियाणा में घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’, जींद से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया आगाज

By: Jan 16th, 2024 12:04 am

 वाल्मीकि सभा के कार्यक्रम से अभियान का शुभारंभ

निजी संवाददाता — चंडीगढ़
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को जींद से ‘घर-घर कांग्रेसए हर घर कांग्रेस’ अभियान का आगाज किया। कार्यक्रम की शुरुआत वाल्मीकि सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम से की गई। हुड्डा ने यहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर सभा में मौजूद समाज के गणमान्य लोगों ने कांग्रेस को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया और कांग्रेस के नए अभियान को सफल बनाने का भरोसा दिलाया। हुड्डा ने इसके लिए समाज का आभार जताया। इसके बाद हुड्डा ने टाउन हॉल होते हुए पालिका बाजार स्थित घर.घर और हर दुकान में जाकर लोगों से मुलाकात की। यहां पहुंचने पर लोगों ने हुड्डा का ढोल.नगाड़ों व फूलों की बारिश के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके स्वागत में लोग घरों व दुकानों के बाहर फूल मालाएं लेकर खड़े मिले। सभी में इस अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

दुकानदारों समेत तमाम लोगों ने इस बार कांग्रेस को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यहां महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जनसंवाद के दौरान लोगों ने हुड्डा को बताया कि पूरा प्रदेश बीजेपी-जेजेपी की नीतियोंए फैमिली आईडीए प्रॉपर्टी आईडी जैसे गैर-जरूरी पोर्टलों, संवादहीनता व संवेदनहीनता से बुरी तरह त्रस्त है। लोग इसबार कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में इस सरकार को लगभग 10 साल पूरे हो चुके हैं। इतने ही समय तक उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस का कार्यकाल रहा था। अब समय आ गया है कि दोनों सरकारों के कार्यों व उपलब्धियां की तुलना की जाए। जनता जब तुलना करेगी तो वह पाएगी कि बीजेपी व बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान पांच गुना कर्जा, 4 गुना महंगाई, 3 गुना बेरोजगारी व दो गुना अपराध बढ़े हैं। बीजेपी-जेजेपी ने हमेशा जनसरोकार को नजरअंदाज करके सिर्फ सत्ता सुख भोगने की राजनीति की है। यहीं वजह है कि जो हरियाणा कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था और रोजगार देने के मामले में देश का नंबर वन राज्य था। वह आज बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे के मामले में नंबर वन बन गया है। हरियाणा में बेरोजगारी की वजह से युवा दूसरे प्रदेशों व विदेश में पलायन कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App