TMC में इस दिन होगी सीनियर रेजिडेंशियल डाक्टरों के इतने पदों के लिए काउंसिलिंग, पढ़ें पूरी खबर

By: Jan 30th, 2024 9:14 pm

टीएमसी। डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में 73 सीनियर रेजिडेंस व ट्यूटर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की काउंसिलिंग पांच फरवरी को होगी। बता दें कि भारी डाक्टरों की कमी से जूझ रहे टांडा मेडिकल कालेज व अस्पताल में 15 जनवरी 2024 को डाक्टरों की भर्ती की काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया गया था। पांच दिसंबर 2023 को टांडा मेडिकल कालेज में 73 सीनियर रेजिडेंस व ट्यूटर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित व जारी हुआ था, जिसके अंतर्गत टांडा मेडिकल कालेज में इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन काउंसिलिंग निर्धारित की गई थी, लेकिन 15 जनवरी को जैसे ही हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 73 पदों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जब डाक्टर टांडा मेडिकल कालेज पहुंचे तो उन्हें अचानक पता चला कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया गया है जब तक कोई नई तिथि निर्धारित नहीं होगी, तब तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को स्थगित किया गया है। इस तरह की सूचना को टांडा मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य कार्यालय में सूचना पट्ट पर चस्पा दिया गया था।

अचानक इस प्रक्रिया के स्थगित होने से दूरदराज से आए डाक्टर्ज को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था, परंतु अब इस भर्ती की अगली कड़ी में पांच फरवरी को नई तिथि घोषित होने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। टांडा मेडिकल कालेज में विभिन्न विभागों के अंतर्गत एनाटोमी विभाग में एक पद, चेस्ट और टीबी पल्मोनरी मेडिसिन चार पद, फोरेंसिक मेडिसिन तीन पद, मेडिसिन सात पद, आर्थोपेडिक्स तीन पद, साइकेट्रिक तीन पद, पैथोलॉजी दो पद, जनरल सर्जरी आठ पद, माइक्रोबायोलॉजी एक पद, फिजीयोलॉजी तीन पद, रिनेल ट्रांसप्लांट सर्जरी तीन पद, एनेस्थीसिया पांच पद, रेडियोलॉजी पांच पद, सीटीवीएस एक पद, एमरजेंसी मेडिसिन सात पद, ओबीजी सात पद, डर्मेटोलॉजी दो पद, ईएनटी चार पद, डेंटिस्ट्री तीन पद, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एक पद, सहित 73 पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। हालांकि हिमाचल के अन्य मेडिकल कालेजों में यह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बता दें कि टांडा मेडिकल कालेज व अस्पताल इस समय डाक्टरों की बहुत कमी से जूझ रहा है एक तरफ हर विभाग में डाक्टरों की कमी चल रही है ऊपर से मेडिकल कालेजों में विंटर सेशन के अंतर्गत 50 प्रतिशत डाक्टर अवकाश पर चल रहे हैं जो कि मार्च तक अवकाश चलेगा। अब ऐसी स्थिति में 73 रेजिडेंशियल डाक्टरों से कुछ हद तक इस कमी को पूरा किया जा सकेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App