एसएएस नगर की सडक़ों पर निकली सांस्कृतिक झांकियां, कुराली से खरड़ तक निकाली यात्रा, जोधा सिंह मान ने किया जोरदार स्वागत

By: Jan 29th, 2024 12:05 am

स्टाफ रिपोर्टर—मोहाली

पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के महान योद्धाओं, माई भागो-महिला सशक्तिकरण और पंजाबी संस्कृति को दर्शाती झाकियां रविवार को साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले की सडक़ों पर निकलीं और लोगों पर गहरी छाप छोड़ी। कुराली में प्रवेश करते ही जोधा सिंह मान (कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान के पिता) के नेतृत्व में झाकियों का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पंजाब का इतिहास और संस्कृति अद्वितीय है और इसे कोई कम नहीं आंक सकता। उन्होंने राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस के लिए तैयार की गई झांकियों, जिन्हें वहां प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं थी, उनको पंजाब के लोगों को दिखाने के लिए पंजाब सरकार के प्रयासों की सराहना की।

ये झांकी पंजाब के महान योद्धाय शहीद करतार सिंह सराभा, डा. दीवान सिंह कालेपानी, मदन लाल ढींगरा, लाला हरदयाल, सरदार अजीत सिंह, बाबा खडग़ सिंह, जलियांवाले बाग की गाथा, महान महिला योद्धा माई भागो, जिन्होंने दसवें पातशाह श्री के रूप में 40 शहीदों को बचाया, गुरु गोबिंद सिंह जी के साथ फिर से जुडऩे के लिए प्रेरित किया और फुलकारी आदि जैसी पंजाबी संस्कृति का चित्रण किया। रविवार को झाकियों की यात्रा कुराली से खरड़ तक शुरू हुई। खरड़ में तहसीलदार जसविंदर सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया। लुकआउट्स ने लोगों को आकर्षित किया और उन्होंने देखते हुए उनके साथ सेल्फी ली। उन्होंने कहा कि इन झांकियों के माध्यम से दर्शाया जा रहा महान इतिहास और संस्कृति युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोडऩे में सहायक होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App