जूनियर लाइब्रेरी अस्सिटेंट पद भरने को विभाग ने मांगा डाटा, नए सिरे से तय होने हैं R&P भर्ती नियम

By: Jan 18th, 2024 7:33 pm

नए आर एंड पी रूल बनाने को सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश में तीन सालों से जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट यानी जेएलए के आरएंडपी भर्ती नियम नए सिरे से तय होने हैं। शिक्षा विभाग को विभिन्न कॉलेजों की ओर से जो डाटा भेजा गया है उसमें कुल 134 पद भरे जाने हैं। लेकिन वर्तमान में विभाग के पास कुल 172 जेएलए का डाटा उपलब्ध है। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से एक बार फिर सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को पत्र भेजा गया है जिसमें सही डाटा भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि इस बारे में सरकार को प्रस्ताव भेजा जा सके। गौर है कि प्रदेश के कॉलेज में बीते लंबे समय से लाइब्रेरियन भर्ती प्रक्रिया लटकी हुई है।

प्रदेश के बेरोजगार लाइब्रेरियन द्वारा भर्ती की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार व शिक्षा विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। जानकारी के अनुसार, 31 अगस्त, 2020 को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 771 असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों को जूनियर असिस्टेंट लाइब्रेरी में बदला गया। इसके बाद अलग से जेओए भर्ती के नियम बनाए जाने थे, लेकिन यह प्रक्रिया लंबे समय से पूरी नहीं हो पाई है। 31 अगस्त, 2020 को उच्च शिक्षा विभाग की अधिसूचना के अनुसार 771 असिस्टेंट लाइब्रेरियन के खाली पदों को विभाग द्वारा जेओए लाइब्रेरी में बदला गया। इसमें से 235 पदों को भरने के लिए मंत्रिमंडल के निर्देशों पर अगस्त, 2021 में स्वीकृति भी मिली। पर इतना समय बीत जाने के बाद भी इस पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो और जेएलए भर्ती के लिए नियम लंबे समय से नहीं बन पाए हैं

—सोनिया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App