आईफोन-16 में नया फीचर, बिना फोन अनलॉक किए क्लिक कर पाएंगे…

By: Jan 21st, 2024 10:48 pm

बिना फोन अनलॉक किए क्लिक कर पाएंगे फोटो-वीडियो

एप्पल ने कुछ माह पहले आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की थी। कंपनी इस साल सितंबर में आईफोन 16 लाइनअप को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट की मानें, तो आईफोन-16 में एक नया कैप्चर बटन जोड़ सकता है, जिससे यूजर्स फोटो और वीडियो क्लिक कर पाएंगे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें, तो आईफोन 16 के नए बटन का इस्तेमाल वीडियो लेने के लिए किया जाएगा। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो आईफोन 16 लाइनअप में कैप्चर बटन की जगह मैकेनिकल बटन मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट की मानें, तो आईफोन 16 कैप्चर बटन पर क्लिक करके फोटो और वीडियो क्लिक कर पाएंगे। साथ ही लेफ्ट और राइट स्वाइप करके जूम इन और जूम आउट कर पाएंगे।

वहीं, कैप्चर बटन को हल्का सा दबाने से फोटो और वीडियो के फोकस को शिफ्ट किया जा सकेगा। वहीं, रिकॉर्डिंग को ऑन करने के लिए बटन को ज्यादा जोर से दबाना होगा। यह ठीक उसी तरह है, जैसा मिररलेस या डीएसएलआर कैमरे में होता है। रिपोर्ट के दावे के मुताबिक आईफोन 16 मॉडल के राइट ओर कैप्चर बटन दिया जा सकता है। यह पावर बटन के नीचे प्लेस होगा। मौजूदा वक्त में इस बटन की जगह यूएस मॉडल में एमएमवेव एंटीना दिया जाता है। इस बटन से हॉरिजोंटल और वर्टिल वीडियो शूट करने का ऑप्शन दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App