सरकार से हर वर्ग परेशान; जयराम बोले, जिन वादों के दम पर कांग्रेस को सत्ता मिली, उनमें से एक भी पूरा नहीं

By: Jan 19th, 2024 12:01 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस सरकार एक साल में ही आकंठ भ्रष्टाचार में डूब गई है। एक साल हो गया और कोई ऐसा दिन ख़ाली नहीं गया, जब सरकार के खि़लाफ़ प्रदेश के लोग सडक़ों पर न हों। आज भी शिमला में हज़ारों युवा सचिवालय के बाहर बैठे हैं और मुख्यमंत्री को उनके दिए गए आश्वासनों की याद दिला रहे हैं। महीने भर से बिजली बोर्ड के कर्मचारी सडक़ों पर हैं। इससे पहले एचआरटीसी के कर्मचारी सडक़ों पर थे। हिमकेयर के तहत इलाज करवाने वालों को सरकार ने भगवान के भरोसे छोड़ दिया है। क्या इसी तरह के व्यवस्था परिवर्तन और सुख की सरकार का वादा मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने का काम करे। नेता प्रतिपक्ष ने गुरुवार को मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के बैहना में स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत शिव मंदिर में साफ सफाई की। इसके बाद उन्होंने बल्ह विधान सभा क्षेत्र के ही गुटकर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, मंडी के मेयर वीरेंद्र भट्ट, डिप्टी मेयर माधुरी कपूर, पॉल वर्मा, निहाल चंद शर्मा, सुमेश उपाध्याय, संजय ठाकुर, राजेंद्र राणा और चमन कपूर आदि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज प्रधानमंत्री और बीजेपी के विरोध में भगवान राम का विरोध कर रही है। विरोध की यह राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App