सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए वोट जरूर डालें सभी लोग

By: Jan 26th, 2024 12:55 am

14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने किया आह्वान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने उपायुक्त सभागार में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मतदान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित किया जाता है, ताकि पात्र मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि गुरुवार को हिमाचल प्रदेश का पूर्ण राज्यत्व दिवस भी है। 25 जनवरी, 1971 को इस पहाड़ी प्रदेश को 18वें स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई तथा यहां उपस्थित ऐसे युवाओं, जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण की है को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए जिनमें रवि कुमार, तमन्ना नेगी, सविना, हिमांशु तथा आयुष कुमार शामिल थे। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संदेश भी प्रसारित किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डाइट रिकांगपिओ की छात्रा साक्षीए राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ की छात्रा नेंसी नेगी, निर्जला, इंदु बाला व नीता, छात्र चिराग, संतोष व ईश्वर सिंह ने मतदान के महत्त्व के बारे मेें भाषण प्रस्तुत किया। इसके अलावा डाइट रिकांगपिओ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति दी गई तथा आईटीआई के छात्रों द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि द्वारा इन सभी को सम्मानित किया गया। तहसीलदार निर्वाचन ने मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यावाद किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में भी चिकित्सकों व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मतदान की शपथ ली गई। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कल्पा डाक्टर मेजर शशांक गुप्ता सहायक आयुक्त.उपायुक्त संजीव कुमार भोट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App