बीएड एडमिशन को पांच फीसदी छूट; खाली सीटें भरने को फैसला, आठ को ऑन दि स्पॉट दाखिला

By: Jan 3rd, 2024 10:48 pm

स्टाफ रिपोर्टर- शिमला

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने बीएड प्रवेश के लिए अंकों में पांच फीसदी छूट का निर्णय लिया है। इस छूट के साथ अब एचपीयू से संबंधित बीएड कालेजों में वर्ष 2023-2025 के लिए रिक्त पड़ी बीएड की सीटें भरी जाएंगी। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि बीएड की हिमाचल एवं प्रबंधन कोटे की खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए 8 जनवरी को सुबह नौ बजे ऑन स्पॉट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीएड की केंद्रीय समिति और एचपीयू ने बीएड में प्रवेश के लिए अंकों में पांच फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है।

इसके तहत सामान्य श्रेणी के लिए 35 से 30 फीसदी, यानी 53 से 45 अंक, जबकि अन्य श्रेणियों के लिए 30 से 25 फीसदी यानी 45 से 37 अंक में छूट देने का निर्णय लिया है। एचपीयू के शिक्षा विभाग के समन्वयक ने समस्त उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर बीएड की खाली सीटों एवं पोर्टल पर अपलोड किए गए दिशा निर्देशों का शेड्यूल जांच लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App