इग्नू में चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स शुरू, छात्र 31 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

By: Jan 16th, 2024 9:40 pm

स्टूडेंट्स अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, IGNOU से चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स कर सकेंगे। इग्नू ने कई कोर्स में फोर ईयर अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम लागू करने की घोषणा की है। इनमें आट्र्स, कॉमर्स औऱ साइंस स्ट्रीम के कई कोर्स को शामिल किया गया है। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इन कोर्स को लॉन्च किया है।

उन्होंने कहा कि एफवाईयूपी एक जरूरी सुधार है और इससे देशभर के छात्रों के पास इन कोर्स में एडमिशन लेने का अवसर होगा। कोर्स लॉन्च होने के साथ ही इन कोर्स के लिए एडमिशन भी शुरू हो गए हैं। स्टूडेंट्स 31 जनवरी तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन कोर्स में स्टूडेंट्स के पास मल्टीपल एंट्री एग्जिट का ऑप्शन रहेगा। इसकी खास बात यह है कि स्टूडेंट्स किसी भी स्तर पर कोर्स को छोडक़र डिग्री या फिर डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं।

छात्रों को मिलेगी यह सुविधा

1) पहले साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद सर्टिफिकेट मिलेगा।
2) दो साल की पढ़ाई के बाद डिप्लोमा। तीन वर्ष पूरा करने पर ग्रेजुएशन की डिग्री मिलेगी।
3) चार वर्ष का कोर्स पूरा करने पर ऑनर्स की डिग्री मिलेगी।
4) ऑनर्स करने के बाद वह एक वर्ष में ही पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App