बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया काचरंग का दौरा

By: Jan 21st, 2024 12:55 am

4.81 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन के प्रवेश द्वार का किया उद्घाटन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
राजस्व बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को किन्नौर जिला के काचरंग गांव का दौरा कर ग्रामीणों लोगों की जन-समस्याओं सुनी। इस दौरान नेगी ने 4.81 लाख रुपए की लागत से निर्मित काचरंग के सामुदायिक भवन के प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया और काचरंग मोड़ से रोकचरंग गांव तक पांच किलोमीटर लंबी सडक़ व 82 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली शेयो मोड़ से नाथपा तक एक किलोमीटर सडक़ का शिलान्यास किया। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांचरग देवता मंदिर परिसर में अठारो मनाने के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने अपने संबोधित में कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करने व लोगों को सुलभ एवं प्रभावी सेवाएं प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इसके अलावा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हिमाचल सरकार दिन-रात प्रयासरत है। प्रदेश सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 20 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की है। सरकारी क्षेत्र में 20 हजार नौकरियां निकालने के साथ-साथ युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के पहले चरण के तहत ई-टैक्सी योजना शुरू कर इसमें युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में सुधार करने के लिए कड़े कदम उठा रही है ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होगी तथा क्लस्टर बनाकर संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला महासचिव यूथ कांग्रेस समिति फकीर चंद व मंदिर विकास समिति होशियार सिंह ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया। इस दौरान महिला मंडल काचरंग ने रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत की। राजस्व मंत्री ने महिला मंडल काचरंग को सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की। इसके उपरांत राजस्व मंत्री ने नाथपा पंचायत का दौरा किया तथा लोगों की समस्याओं को सुना व प्राप्त हुई सभी उचित मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नाथपा रोड़ का सुधार किया जाएगा। इस दौरान नाथपा ग्राम पंचायत कार्यालय में कृषि विभाग के आत्मा परियोजना द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App