HRTC: 1932 बसें खरीदेगा एचआरटीसी, 327 इलेक्ट्रिक गाडिय़ां होंगी, बीओडी में बड़ा फैसला

By: Jan 18th, 2024 3:09 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने 1932 बसों की खरीद का फैसला किया है। इनमें से 327 बसें इलेक्ट्रिक होंगी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक में इन निर्णयों को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। बसों की यह खरीद अगले चार साल के लिए होगी। इस बैठक में रुकी चालक भर्ती को जल्द बहाल करने काफी निर्णय हो गया है।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मण्डल की 155वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के फैसलों की जानकारी वह 4:00 बजे प्रेस वार्ता के जरिए भी देंगे। बैठक में UPI, QR कोड व क्रेडिट, डेबिट और NCMC कार्ड के मध्यम से जल्द कैशलैस टिकट सिस्टम की शुरुआत करने का भी निर्णय हुआ है। केशलैस टिकेट सुविधा देने वाला यह देश का पहला राज्य होगा। बैठक में सेंट्रलाइज्ड इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम का भी शुभारंभ किया। एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर, परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप और विशेष सचिव वित्त रोहित जमवाल इत्यादि अधिकारी भी इस बैठक में थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App