49 लाख से संवरेगा कारगिल पार्क, मोहली के विधायक कुलवंत सिंह ने विकास कार्यों की करवाई शुरुआत

By: Jan 26th, 2024 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर—मोहाली

विधायक कुलवंत सिंह ने गुरुवार को सेक्टर 71 में विकास कार्यों को गति देते हुए कारगिल पार्क में कार्यों की शुरुआत की। पार्षद सरबजीत सिंह समाना और विधायक कुलवंत सिंह ने वार्ड के कारगिल पार्क में 49.3 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। बता दें कि विधायक कुलवंत सिंह द्वारा शुरू किए गए कार्यों में फुटपाथ की मरम्मत, कारगिल पार्क में गंदगी वाले ट्रैक को पक्का करना, टाइल्स की मरम्मत करना और पार्क में योग शेड स्थापित करना शामिल है। इस मौके पर बोलते हुए विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि कारगिल पार्क में बंद पड़े फब्बारों की मरम्मत कराकर उन्हें भी चलाया जाएगा और पार्क में अधिक घास लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्क में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि 14.88 लाख रुपए की लागत से खरीदा गया फर्नीचर इस पार्क में स्थित लाइब्रेरी को सौंप दिया गया। इस अवसर पर बोलते हुए हलका विधायक ने कहा कि वह एसएएस शहर के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए एसएएस शहर को और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि गुरुवार को मोहाली विधायक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कारगिल पार्क का दौरा किया और क्षेत्र के लोगों से इस पार्क से संबंधित आवश्यक आवश्यकताओं के बारे में भी पूछा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता एवं पार्षद सरबजीत सिंह समाना, नवजोत कौर कमिश्नर, गुरमीत कौर पार्षद, हरबिंदर सिंह सैनी, बचन सिंह बोपाराय, चमकौर सिंह, गुरदयाल सिंह सैनी, जसपाल सिंह मटौर, राजीव विशिष्ट, डा. कुलदीप सिंह सैनी, हरमेश सिंह कुंभारा, आरपी सरमा, नरेश बत्ता चीफ इंजीनियर, कमलदीप सिंह एक्सिएन, मोहनलाल एक्सिइन भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App