सैन्य ताकत सूची-2024 : भारतीय सेना दुनिया में चौथी सबसे ताकतवर सेना, पाकिस्तान 9वें नंबर पर

By: Jan 18th, 2024 12:08 am

पाकिस्तान 9वें नंबर पर; भारत के पास पड़ोसी देश से तीन गुना सैनिक

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे ताकतवार सेना है। अमरीका सैन्य क्षमता के मामले में सबसे शक्तिशाली देश है। संबंधी डाटा रखने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायरपावर की ‘सैन्य ताकत सूची-2024’ में दुनिया के 145 देशों की सेनाओं की क्षमताओं का विश्लेषण कर रैंकिंग जारी की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रूस और तीसरे पर चीन का नाम है। इस लिस्ट में 60 से ज्यादा पैमानों के आधार पर रैंकिंग की गई है। इसमें सैनिकों की संख्या, हथियार, फायनांस, लोकेशन और रिसोर्स जैसे फैक्टरों को ध्यान में रखा गया है। इस लिस्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पास दुनिया की नौवीं सबसे ताकतवर सेना है। पाकिस्तान से तुलना की जाए, तो हमारे पास उससे तीन गुना ज्यादा सैनिक हैं। भारत के पास पैरा मिलिट्री फोर्स भी पाकिस्तान से ज्यादा है।

भारत की पैरामिलिट्री फोर्स में 25,27,000 सैनिक हैं। वहीं पाकिस्तान में इनकी संख्या सिर्फ पांच लाख है। भारत के पास 4,641 टैंक और 606 लड़ाकू विमान हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 3,742 टैंक और 387 लड़ाकू विमान हैं। नेवी की क्षमता के मामले में भी पाकिस्तान हमसे काफी पीछे है। हालांकि पाकिस्तान के पास 57 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं, जबकि भारत के पास इनकी संख्या सिर्फ 40 है। ग्लोबल फायर पावर ने देशों की पावर इंडेक्स के हिसाब से यह रैंकिंग तय की है। किसी देश की कुल मारक क्षमता को पावर इंडेक्स कहा जाता है। जिस देश का पावर इंडेक्स जितना कम होता, उसकी सेना उतनी ही ज्यादा शक्तिशाली होगी। अमरीका का पावर इंडेक्स 0.0699 है। वहीं भारत का पावर इंडेक्स 0.1023 है। डाटा के मुताबिक, पाकिस्तान का पावर इंडेक्स 0.1711 है। ग्लोबल फायर पावर के मुताबिक भूटान की सेना दुनिया की सबसे कमजोर सेना है। भूटान का पावर इंडेक्स 6.3704 है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App