सरकाघाट शहर के बदतर हाल को लेकर पदाधिकारी नाराज

By: Jan 3rd, 2024 12:02 am

निजी संवाददाता- सरकाघाट
सरकाघाट शहर को सुंदर और स्वच्छ देखने का सपना लिए बैठे सरकाघाट विकास समिति के पदाधिकारी व सदस्य शहर की वर्तमान में चल रही बदतर स्थिति और रूके हुए विकासात्मक कार्यों को देख कर प्रशासन से खासे नाराज चल रहे हैं। समिति के अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि बड़ी हैरानी की बात है कि सरकारघाट कस्बे में करीब 26 से 27 वर्षों से कछुए की चाल चल रहा सीवरेज निर्माण कार्य संपन होने का नाम नहीं ले रहा है और 40 प्रतिशत लोगों को ही कनैक्शन मिल पाए हैं। 60 प्रतिशत जनता सीवरेज कनेक्शन लेने के लिए कई सालों से विभाग से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है।

विभाग की इस अनदेखी से शहर की आधे से ज्यादा लोगों में रोष है। सरकाघाट में नशे का कारोबार धड़ले से चल रहा है और युवा नशे के दल दल में फंस कर अपना भविष्य तबाह करने पर तुले हैं। क्षेत्र की सिर खड्ड का सीना दिन रात छलनी हो रहा है। खनन माफि या बेखौफ होकर खनन में लगे हुए है। जिससे लोगों की सैकड़ों बिघा जमीन खड्ड निगल गई है। पूरे शहर में आधे से ज्यादा स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। शहर में सडक़ों व रास्तों की हालत बहुत ही बदतर हो चुक ीहै । शहर की गंदगी को सडक़ किनारे खुले में फैंका जा रहा है। वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हर वार्ड में कार पार्किंग बनाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App