प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में भर्ती जल्द, हिमाचल राज्य लोक सेवा आयोग कई कैटेगरी में भरेगा पद

By: Jan 11th, 2024 9:30 pm

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदृषण नियंत्रण बोर्ड में असिस्टेंट लॉ ऑफिसर क्लास-2, असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल और असिस्टेंट इंजीनियर सिविल क्लास वन के लिए हिमुडा की ओर से विभिन्न कैटेगरी में पद भरे जाएंगे। साथ ही को-आपरेटिव एग्रीकल्चर और रुरल डिवेलपमेंट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर लॉ के पद ऑनलाइन आधार पर भरे जाएंगे, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस बारे में लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्न ने बताया कि इन दोनों परीक्षाओं केलिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न वेबसाइट पर डाल दिया है। इसमें पेपर वन में एमसीक्यू आधार पर प्रश्न भेजे जाएंगे। वहीं इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीें होगी। इसमें कुल 50 प्रश्र पूछे जाएंगे जिसके 100 अंक होंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी। जबकि सब्जेक्ट एप्टीटयूड टेस्ट में आरक्षित वर्ग की 30 फीसदी सीटें भरी जाएगी।

इसमें 120 प्रश्र पूछे जाएंगे और यह परीक्षा तीन घंटे की होगी। इसके साथ ही लोक सेवा आयोग की ओर से फ्रेकिंग मशीन अटेंडेट पोस्ट कोड 981 में में एक पद भरने के लिए भी सिलेबस अपलोड कर दिया गया है। इसमें जनरल इंग्लिश 20 अंक, हिंदी 20 अंक, सामान्य ज्ञान 20 अंक, करंट अफेयर 10 अंक, साइंस 10 अंक, सोशल साइंस 10 अंक, रिजनिंग 19 अंकों की आएगी। स्क्रीनिंग टेस्ट 2 घंटे का होगा जो ऑफलाइन मोड में होगी। इसके साथ नेगेटिव मार्किंग भी इस पेपर में होगी। अभ्यर्थियों के लिए पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर डाल दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App