किन्नौर-करसोग-आनी में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

By: Jan 28th, 2024 12:55 am

आईटीबीपी मैदान में पंचायती राज मंत्री ने फहराया तिरंगा, जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— रिकांगपिओ
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के आईटीबीपी मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की। इस अवसर पर अनिरुद्ध सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व पुलिस विभाग के सब-इंस्पेक्टर नवनीत सैणी ने किया। परेड में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, हिमाचल पुलिस पुरुष व महिला, गृह रक्षा पुरुष व महिला, गृह रक्षा बैंड, एनसीसी व एनएसएस इकाई के छात्रों की टुकडिय़ों ने भाग लिया। इससे पूर्व आयोजन स्थल पर समारोह के मुख्यातिथि का जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

इस दौरान उन्होंने देश को आजादी दिलवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करते हुए सभी शहीद जवानों को नमन किया। अपने संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों को कई सुविधाएं प्रदान की हैं। प्रदेश सरकार द्वारा परमवीर चक्र व अशोक चक्र विजेताओं को वार्षिकी के तौर पर तीन लाख रुपए, महावीर चक्र व कीर्ति चक्र विजेताओं को वार्षिकी के तौर पर दो लाख रुपए, वीर चक्र व शौर्य चक्र विजेताओं को वार्षिकी के तौर पर एक लाख रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध में शहीद सैनिकों की अनुग्रह अनुदान राशि 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए की गई है। अन्य कारणों से वीरगति प्राप्त होने पर सैनिकों की अनुग्रह राशि 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 7.50 लाख रुपए की गई है। इस अवसर पर पारंपरिक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App