रिसर्च स्कॉलर को मिलेगी बढ़ी फैलोशिप; यूजीसी ने जारी किए निर्देश, छात्र संगठन खुश

By: Jan 15th, 2024 12:06 am

नए सत्र से लागू होगी योजना
स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी ने महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं। यूजीसी ने हायर एजुकेशन के रिसर्च स्कॉलर को फेलोशिप के रूप में महीने में मिलने वाली रकम बढ़ा दी है। यूजीसी के मुताबिक बढ़ी हुई रकम नए सत्र से लागू हो जाएगी। नए नियमों के मुताबिक यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप के तौर पर जहां पहले 31000 रुपए दिए जाते थे, उसे अब बढ़ाकर 37000 महीना कर दिया गया है। यूजीसी का कहना है कि रिसर्च एसोसिएट की फेलोशिप की राशि 47000 हर महीने मिलती थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 58000 कर दी गई है। यूजीसी के इस कदम से रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा, जो रिसर्च स्कॉलर को सुविधा प्रदान करेगा।

वहीं स्टूडेंट संगठनों ने भी यूजीसी के इस फैसले की सराहना की है। गौरतलब है कि इससे पहले जब विज्ञान के सब्जेक्ट्स के लिए फेलोशिप में बढ़ोतरी हुई थी, उसी समय यूजीसी से यह मांग की थी कि सभी फेलोशिप में बढ़ोतरी की जाए। जो छात्र नेट-जेआरएफ की परीक्षा पास करते हैं और पीएचडी में शोध के लिए एनरोल्ड होते हैं, उन्हें धनराशि प्रदान की जाती है। ये विज्ञान के साथ दूसरे विषयों में भी शोध के लिए मिलता है। विज्ञान के छात्रों के लिए काउंसिल फॉर साइंटिफिक इंडस्ट्रीज रिसर्च के तहत भी फैलोशिप दी जाती है। इसके लिए अलग से आवेदन होता है। रिसर्च एसोसिएट्स को समय-समय पर मिलने वाले प्रोजेक्ट की समय सीमा होती है, उसी दौरान उन्हें स्टाइपेंड की राशि मिलती है।

इतनी हुई बढ़ोतरी

जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) के लिए पिछला स्टाइपेंड 31000 रुपए था। अब यह राशि बढक़र 31000 रुपए से 37000 रुपए हो गई है। सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) को पहले 35000 रुपए मिलते थे, इसे बढ़ाकर 42000 रुपए कर दिया गया है। रिसर्च एसोसिएट-1 के लिए, स्टाइपेंड 47000 रुपए से बढ़ाकर 58000 रुपए किया गया है। रिसर्च एसोसिएट-2 के लिए स्टाइपेंड 49000 रुपए से बढ़ाकर 61000 रुपए किया गया है। रिसर्च एसोसिएट-3 के लिए स्टाइपेंड 54000 रुपए से बढ़ाकर 67000 रुपए किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App