सडक़ सुरक्षा फोर्स से कम होंगी दुघर्टनाएं; CM ने पीएपी मैदान से हाईटैक वाहन हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By: Jan 29th, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता-जालंधर

राज्य में सडक़ हादसों को कम करने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को देश की पहली सडक़ सुरक्षा फोर्स के 129 हाईटैक वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसकी शुरुआत जालंधर के पीएपी ग्राउंड से की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लिए आज यह ऐतिहासिक पल है, क्योंकि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए समर्पित फोर्स की शुरुआत करने वाला पंजाब पहला राज्य बन गया है, जिससे लोगों की जान बचाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस फोर्स के गठन और उसके बाद लोगों को समर्पित करने में सभी अधिकारियों ने अहम रोल अदा किया है। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि यह फोर्स लोगों की वेश कीमती जानें बचाने और यातायात की व्यवस्था को सुचारू बनाने में बहुत बड़ा रोल अदा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फोर्स के गठन का विचार रातोंरात नहीं आया, बल्कि इस गंभीर समस्या के गंभीर स्व. आलोचना का नतीजा है।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि संसद मैंबर के तौर पर उन्होंने लोक सभा में सडक़ हादसों का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया था, क्योंकि इन हादसों के कारण राज्य में रोजाना 12 मौतें होती थीं। उन्होंने कहा कि तबसे ही उनके मन में यह सोच थी कि जब भी राज्य की सेवा करने का अवसर मिला तो लोगों की जान बचाने के लिए समर्पित फोर्स बनाई जाएगी और आज उनका यह सपना साकार हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फोर्स के गठन से पुलिस के जवान अपनी पुलिस ड्यूटी को और अधिक प्रभावशाली ढंग से निभा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो वाहन इस फोर्स को दिए गए हैं, वह वाहन दुनिया भर के सबसे बढिय़ा वाहनों में से एक हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App