मनाली से बर्फ गायब, सैलानी कर रहे लाहुल का रुख

By: Jan 2nd, 2024 12:14 am

जिला संवाददाता-केलांग।
नए साल के पहले दिन बर्फ के दीदार को अटल टनल, कोकसर और सिस्सू में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। अटल-टनल के साउथ पोर्टल के क्षेत्र में बर्फ न होने से मनाली के पर्यटन स्थल सुनसान हो गए हैं। जबकि लाहुल घाटी के पर्यटन स्थलों में बर्फ होने से पर्यटक लाहुल की तरफ रुख कर रहे हैं। पर्यटकों को कोकसर में भी बर्फ के दीदार हो रहे हैं। अटल टनल के पास भी छाया वाले स्थानों में बर्फ बची है। सोमवार को भी बर्फ के दीदार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी।

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को करीब 15 हजार से अधिक सैलानियों ने अटल टनल पार कर घाटी में दस्तक दी। कोकसर के पर्यटन कारोबारी रतन, पलजोर और टशी ने बताया कि रविवार की अपेक्षा सोमवार को कोकसर में पर्यटकों की आमद कम रही। लाहुल में सिस्सू, कुठ बिहाली में पर्यटक बर्फ के दीदार कर रहे हैं। जबकि सिस्सू से आगे केलांग की तरफ छुटपुट ही सैलानी पहुंच रहे हैं। सोमवार को अटल टनल नार्थ पोर्टल, कोकसर और सिस्सू में ट्रैफिक जवानों से एसपी मयंक चौधरी मिले और होम गार्ड जवानों को खुद नए साल की शुभकानाएं दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App