ईओ के आश्वासन पर हड़ताल खत्म, काउंसिल ऑफिस में समस्याओं को लेकर विकास ग्रुप के प्रधान ने खोला मोर्चा

By: Jan 4th, 2024 12:05 am

खरड़ नगर काउंसिल ऑफिस में समस्याओं को लेकर विकास गु्रप के प्रधान ने खोला मोर्चा

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

नगर काउंसिल खरड़ ऑफिस में अपने कार्यों के लिए आने वाले लोगों को पिछले काफी समय से कार्य समय पर न होने के कारण बार-बार इन दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे थे, जिसके चलते लोगों को सिवाए परेशानी के कुछ भी हासिल नहीं हो रहा। स्थानीय निवासियों की इस समस्या को लेकर खरड़ विकास गु्रप के प्रधान सुधीर गुलेरिया द्वारा करीब एक सप्ताह पहले स्थानीय प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था कि अगर स्थिति में सुधार न हुआ, तो उनके द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। इसके बाद सुधीर गुलेरिया ने अपने कुछ साथियों सहित नगर काउंसिल ऑफिस हड़ताल शुरू की गई।

इस अवसर पर गुलेरिया द्वारा रखी गई मांगों में नक्शा पास करने वाले अधिकारी के लिए नक्शा पास करने के समय निश्चित सीमा तय करना, नक्शों की एनओसी, नगर दफ्तर के अंदर एक रजिस्टर जिसमें ड्यूटी समय किसी भी अधिकारी के दफ्तर से बाहर आने-जाने का कारण दर्ज करने, काउंसिल के अधिकारियों में ईओ, ड्राफ्ट्समैन अनिल, बिल्डिंग इंस्पेक्टर द्वारा काम के तौर तरीके में सुधार इत्यादि अन्य मांगें शामिल रहीं। इसकी सूचना मिलने के बाद काउंसिल के ईओ मनवीर सिंह गिल मौके पर पहुंच कर गुलरिया से बात की और उन्हें उक्त सभी समस्याओं के समाधान निश्चित रूप किए जाने संबंधी लिखित आश्वासन दिया। इसके उपरांत गुलेरी द्वारा अपनी हड़ताल समाप्त की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App