स्टार्टअप पर जागरूक किए छात्र, अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट में एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

By: Jan 20th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— पठानकोट

पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाई-वे पर स्थित अमन भल्ला गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट कोटली, पठानकोट में अमन भल्ला इंस्टीच्यूट प्रेजिडेंट रमन भल्ला, चेयरपर्सन अनु भल्ला, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पूजा ओहरी की अध्य्क्षता में पंजाब स्टेट काउंसिल फ़ॉर साइंस व टेक्नोलॉजी की ओर से एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गय, जिसमें स्टूडेंट्स को जानकारी देने हेतु डा. दीपक कुमार सीनियर साइंटिस्ट पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्रोलॉजी एस्टार्टअप पंजाब से श्यामसुंदर, डॉ. नवप्रीत कौर असिस्टेंट डायरेक्टर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, परमिंदर सिंह इंटरप्रेन्योरपप एग्रो स्टूबबल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड व डॉ. जगदीप के शर्मा को.चेयरमैन रीजनल स्टार्ट अप कमेटी पीएचडी सीसीआई पंजाब उपस्थित हुए। सेमिनार में इंस्टीच्यूट के सभी स्टूडेंट्स ने भाग लिया।

इसके बाद विभिन्न एक्सपर्ट की ओर से स्टूडेंट्स को विभिन्न फील्ड्स में व स्टार्टअप को लेकर जानकारी दी गई । वर्कशॉप के अंत मे अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट की ओर से आए हुए सभी एक्सपर्ट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सभी प्रिंसीपल्स व फैकल्टी उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App