बढ़ाई जाएगी हल्दी और कोदरे की पैदावार

By: Jan 10th, 2024 12:55 am

सज्याओपिपलु में एफ पीओ के प्रबंधन मंडल की बैठक के दौरान मंथन
निजी संवाददाता- पाड़छू
धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्वारा गठित एफ पीओ के प्रबंधन मंडल की बैठक सज्याओपिपलु में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सुरेश पठानिया ने की और मार्गदर्शक संस्था की ओर से डा. हरदयालसिंह गुलेरिया बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में चर्चा की जानकारी देते हुए सहकारी सभा के सचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गत दिसंबर माह में इस सभा का विस्तार करने के लिए टीहरा, संधोल, धर्मपुर और मंडप तहसीलों में पांच सौ सदस्य बनाए गए हैं और मार्च माह तक सभी ग्राम पंचायतों में समिति के एक हजार सदस्य भर्ती किए जाएंगे। उसके बाद नए प्रबंधक मंडल का गठन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी फसल सीजन में हल्दी और कोदरे की पैदावर बढ़ाने के लिए 50 कलस्टर चयनित करके उनमें ये फ सलें बीजी जाएंगी। पिछले कुछ समय से मोटे अनाज की खपत बढ़ी है लेकिन मांग के अनुसार पैदावार नहीं है, जिसे बढ़ाने के लिए ये किसान उत्पादक सहकारी सभा किसानों का मार्गदर्शन करेगी और मांग के अनुसार बीज उपलब्ध करवाएगी।

यही नहीं वर्तमान सर्दी के मौसम में कोदरे के लड्डू, चाय और आटे की मांग में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है। इन उत्पादों को तैयार करने में सकोह सिद्धपुर, चस्वाल और घरवासड्डा के महिला समूहों ने अहम भूमिका निभाई है और उससे आमदनी बढ़ाने का काम किया है। इस कार्य को और ज्यादा बढ़ाने के लिए आजीविका मिशन, आत्मा परियोजना, शिव परियोजना तथा पैक्स के तहत गठित समूहों को भी इस एफ पीओ के साथ जोड़ा जाएगा तथा स्थानीय स्तर पर उत्पाद तैयार कर रहे समूहों को भी जोड़ा जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि महिला समूहों को अचार व मोटे अनाज के उत्पाद बनाने बारे 19 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जायेगा। बैठक में सुरेश पठानिया, रूपचंद गुलेरिया, भूपेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, सूरत सकलानी, सतपाल चौहान, मान सिंह, रजनी सकलानी, कौशल्या देवी, हिमा देवी, प्रकाशो देवी तथा अभिषेक कुमार इत्यादि ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App