तीन किलो हेरोइन संग दो तस्कर काबू; जालंधर में पुलिस की कार्रवाई, 78 हजार ड्रग मनी भी जब्त

By: Jan 21st, 2024 12:01 am

निजी संवाददाता—जालंधर
पंजाब के जालंधर में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलो दो सौ ग्राम हेरोइन, 78 हजार रुपए ड्रग मनी, एक बुलेट मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जालंधर के नकोदर उपमंडल के पुलिस उप अधीक्षक सुखपाल ङ्क्षसह ने शनिवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनप्रीत ङ्क्षसह ढिल्लों के नेतृत्व में नशा तस्करों और लूटपाट करने वालों के खिलाफ शुरू की गई विशेष मुहिम के तहत जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि दो नशा तस्कर फाटक बीर गांव की और एक बुलेट मोटरसाइकिल पर हेरोइन बेचने के लिए जा रहे हैं। ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान के जगदेव ङ्क्षसह पुत्र नङ्क्षरदर ङ्क्षसह निवासी आजाद नगर नकोदर और गुरजीत ङ्क्षसह पुत्र चरणजीत ङ्क्षसह निवासी गांव मैनवा थाना सदर कपूरथला के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों का रिमांड हासिल कर उनके संपर्कों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

चोरों ने मोहल्ला क्लीनिक में लगाई सेंध
जालंधर। शहर के वेस्ट हलके में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को एक ओर चोरी का मामला सामने आया है। यह मामला बस्ती दानिशमंदा से सामने आया है, जहां चोरों ने बीती देर रात एक मोहल्ला क्लीनिक को निशाना बनाया। इस दौरान चोर मोहल्ला क्लीनिक से दवाइयां, सिरिंज, टूटियों सहित अन्य सामान लेकर वहां से फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए मेडिकल ऑफिसर कामराज ने बताया कि पिछले एक माह से क्लीनिक में चोरी की वारदातें हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि चोर पहले खिडक़ी के रास्ते से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। लेकिन इस बार देर रात चोर शीशा तोडक़र मोहल्ला क्लीनिक में घुस गए। इस दौरान चोर बाथरूम से टूटियांए टॉयलेट सीट और दवाइयां लेकर फरार हो गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App