8 जीबी रैम के साथ Vivo G2 लांच, जानें कीमत और फीचर

By: Jan 22nd, 2024 12:03 pm

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी G सीराज का पहला स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस फोन का नाम Vivo G2 है। फोन में 8जीबी तक की रैम दी गई है। फोन में 6.56 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन में लांच किया है।

कंपनी ने Vivo G2 को चार वेरिएंट में लांच किया है। इसके 4जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीतम 1199 युआन यानी करीब 14 हजार रुपए है, वहीं 6जीबी+128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1499 युआन (17500 रुपए), और 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1599 युआन यानी करीब 18700 रुपए है। वहीं, फोन का टॉप वेरिएं 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएं की कीमत 1899 युआन लगभग 22200 रुपए है। कंपनी ने फोन को सिर्फ स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में लांच किया है।

बात करें फोन के फीचर की तो यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Origin OS पर काम करता है। फोन में 13MP का मेन लेंस रियर कैमरा सेटअप है। वहीं, फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App