बल्ह ट्रक यूनियन में 500 ट्रकों के पहिए जाम

By: Jan 2nd, 2024 12:10 am

नगर संवाददाता- नेरचौक
मोटर व्हीकल एक्ट के नए प्रावधान के विरोध में ट्रांसपोर्टर भी उतर आए हैं। जिला मंडी के सबसे बड़ी बल्ह वैली ट्रक आपरेटर यूनियन नेरचौक तथा ग्रीन वैली ट्रक आपरेटर यूनियन नलसर ने ड्राइवर एसोसिएशन की 1 से 3 जनवरी तक प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन करते हुए पहले दिन सोमवार को दोनों ही ट्रक यूनियन में कोई डिमांड नहीं हो पाई।पांच सौ ट्रक खड़े रहे।

बल्ह वैली ट्रक ऑपरेटर यूनियन प्रधान अजय ठाकुर तथा ग्रीन वैली ट्रक यूनियन नलसर प्रधान नरेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार जनविरोधी कानून वापस नहीं लेती है तब तक ट्रक मालिक भी ड्राइवरों संग हड़ताल पर रहेंगे। यह लड़ाई सिर्फ ड्राइवरों की नहींए हर उस व्यक्ति की है, जो वाहन चलाता है। बल्ह ट्रक यूनियन नेरचौक में मौजूदा समय में 372 ट्रक तथा ग्रीन वैली ट्रक आपरेटर यूनियन नलसर में 150 ट्रक मौजूद हैं। जहां रोजाना 25 से 30 गाडिय़ों की डिमांड होती है। बल्ह वैली ट्रक आपरेटर यूनियन नेरचौक प्रधान अजय ठाकुर ने कहा कि ाष्ट्रपति को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App