सोलन के 11 स्कूलों को ग्रीन सर्टिफिकेट

By: Feb 5th, 2024 12:16 am

विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र नई दिल्ली में आयोजित किया ग्रीन स्कूल प्रोग्राम, जिला सोलन ने एक बार फिर लहराया परचम

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र नई दिल्ली द्वारा आयोजित ग्रीन स्कूल प्रोग्राम में सोलन जिला ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। इस प्रोजेक्ट में हिमाचल प्रदेश के 17 विद्यालयों को ग्रीन सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसमें 11 विद्यालय अकेले सोलन जिला के हैं जबकि चार विद्यालय हमीरपुर जिला और 1-1 विद्यालय शिमला व कांगड़ा जिला के हैं। इतना ही नहीं राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र नालागढ़ को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए देशभर में एनर्जी मैनेजर अवार्ड से नवाजा गया है। इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधकों बल्कि समस्त शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है।

यह प्रोजेक्ट विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र नई दिल्ली द्वारा चलाया जाता है। इसके तहत सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को अपने कैंपस में हवा, ऊर्जा, खाद्य पदार्थ, जमीन, भूमि, पानी और कचरा प्रबंधन पर आंकड़े भेजने होते हैं। इस वर्ष पूरे भारत वर्ष से प्रोजेक्ट के तहत कुल 199 विद्यालयों को ग्रीन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। इनमें हिमाचल प्रदेश से सोलन जिला के 11 स्कूलों सहित कुल 17 स्कूल शामिल हैं। इन सभी स्कूलों को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेंट सेंटर के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। इस दौरान सचिव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग केंद्र सरकार संजय और यूनेस्को की जॉयस प्रॉन प्रोग्राम स्पेशलिस्ट की आईयूसीएन महानिदेशक जूलिया मार्टन भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सोलन से जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमरीश शर्मा सहित स्कूल प्रबंधक मौजूद रहे। इस उपलब्धि पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संजीव ठाकुर ने बच्चों व स्कूल प्रबंधकों को बधाई दी है।

इन स्कूलों को मिला ग्रीन सर्टिफिकेट
सोलन जिला के पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर, कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा, एथेना पब्लिक स्कूल, दून वैली पब्लिक स्कूल, राजकीय उच्च पाठशाला आंजी, राजकीय विद्यालय छात्र नालागढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाटियां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेरी, राजकीय पाठशाला बोहली, राजकीय विद्यालय मांजू, शिवालिक वैली स्कूल। हमीरपुर जिला के राजकीय उच्च पाठशाला गुलेला, राजकीय उच्च पाठशाला लोहाखर, राजकीय पाठशाला डिडवीं, हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल विकास नगर। कांगड़ा जिला के राजकीय बंडोल व शिमला जिला के राजकीय विद्यालय भोंट को ग्रीन सर्टिफिकेट मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App