300 मेधावी छात्रों को 20 लाख; पंजाब के राज्यपाल पुरोहित ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नवाजे विद्यार्थी

By: Feb 2nd, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने समाज के वंचित वर्गों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए सुविधावंचित प्रतिभाशाली युवा सशक्तिकरण सोसायटी के अध्यक्ष के रूप में पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के कक्षा आठवीं और दसवीं के 300 मेधावी छात्रों को 20 लाख रुपए की छात्रवृत्ति और प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य अनुकरणीय शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले सरकारी स्कूलों के उत्कृष्ट छात्रों को मान्यता देना और उनका समर्थन करना है। वर्ष 2006 में पंजाब के तत्कालीन राज्यपाल द्वारा स्थापित यह सोसायटी विभिन्न कारणों से कुछ वर्षों के बाद निष्क्रिय हो गई थी। लेकिन राज्यपाल पुरोहित ने समाज के कमजोर वर्गों के प्रतिभाशाली छात्रों को सशक्त बनाने के अपने मिशन को जारी रखने के लिए इस सोसायटी को पुनर्जीवित करने का एक सक्रिय कदम उठाया है। गवर्निंग बॉडी की बैठक में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान आठवीं और दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया गया।

पूरे क्षेत्र में व्यापक पहुंच सुनिश्चित करते हुए कुल 300 छात्रों का चयन किया गया, जिनमें 75 प्रतिशत पंजाब से और 25 प्रतिशत यूटी चंडीगढ़ से थे। छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन पंजाब राजभवन में हुआ, जहां राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने व्यक्तिगत रूप से उत्साह से भरे छात्रों को छात्रवृत्ति और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर 20 लाख रुपए की कुल छात्रवृत्ति राशि वितरित की गई, जो सुविधाओं से वंचित प्रतिभाशाली युवाओं की शैक्षिक आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रत्येक छात्रवृत्ति के साथ छात्रों की असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देते हुए राज्यपाल द्वारा व्यक्तिगत रूप से हस्ताक्षरित प्रशंस प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App