2630 अभ्यर्थियों ने पास किया ग्राउंड, कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग में भरे जाएंगे 91 पद

By: Feb 14th, 2024 9:48 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग में वार्डर के पदों की भर्ती के लिए 2630 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की है। कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग में वार्डर के 91 पदों, जिसमें पुरुष के 77 पदों व महिला के 14 पदों के लिए 12795 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। वार्डर के 91 पदों को सीधी भर्ती द्वारा भरने के लिए प्रदेश में रेंज वाइस 17 जनवरी से दस फरवरी तक ग्राउंड टेस्ट का आयोजन किया गया। 2630 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया है, इनमें 2352 पुरुष और 278 महिलाएं शामिल हैं। ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित होने पर ईमेल और एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी। कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग की डीआईजी रंजना चौहान ने बताया कि वार्डर के 91 पदों में पुरुषों के 77 पदों और महिलाओं के 14 पदों को सीधी भर्ती द्वारा भरने के लिए प्रदेश की तीन रेंज शिमला रेंज में पुलिस लाइन भराड़ी, मंडी रेंज में तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पंडोह मंडी एवं धर्मशाला रेंज में पुलिस लाइन मैदान धर्मशाला में 17 जनवरी से 10 फरवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया।

डीआईजी रंजना चौहान ने बताया कि दक्षिणी रेंज में जिला शिमला, सिरमौर, सोलन एवं किन्नौर से 2646 अभ्यर्थियो, जिनमें 2257 पुरुषों एवं 389 महिला अभ्यर्थियों ने वार्डर के 27 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जिनमें से 1478 अभ्यर्थी 1278 पुरुष एवं 200 महिला उपस्थित रहे। उपस्थित अभ्यर्थियों में से 425 अभ्यर्थियों, जिनमें 376 पुरुष एवं 49 महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 1053 अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट पास नहीं कर पाए। वहीं, मध्य रेंज में जिला मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर एवं कुल्लू से 4285 अभ्यर्थियों, जिनमें 3660 पुरुष एवं 625 महिला अभ्यर्थियों ने वार्डर के 30 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया, जिनमें से 2046 अभ्यर्थी, जिनमें 1767 पुरुष एवं 279 महिला अभ्यर्थी उपस्थित रहे। उपस्थित अभ्यर्थियों में से 1052 अभ्यर्थियों, जिनमें 920 पुरुष और 132 महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 994 अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट पास नहीं कर पाए। डीआईजी रंजना चौहान ने बताया कि उत्तरी रेंज में जिला कांगड़ा, चंबा और ऊना से 5864 अभ्यर्थियों, जिनमें 5169 पुरूष एवं 695 महिला अभ्यर्थियों ने वार्डर के 34 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। 5864 अभ्यर्थियों में से 2868 अभ्यर्थी, जिसमें 2520 पुरुष एवं 348 महिला अभ्यर्थी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि उपस्थित अभ्यर्थियों में से 1153 अभ्यर्थी, जिनमें 1056 पुरुष एवं 97 महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 1715 अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट पास नहीं कर पाए। डीआईजी रंजना चौहान ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण रहे 2630 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित होने पर ईमेल और एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App