जलशक्ति विभाग में भरे जाएंगे 594 पद; हमीरपुर जोन भरेगी खाली सीटें, युवाओं से मांगे आवेदन

By: Feb 1st, 2024 10:21 pm

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

जलशक्ति विभाग हमीरपुर जोन में पैरा वर्कर पॉलिसी के तहत पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर और मल्टीपर्पज वर्कर के 594 पद भरे जा रहे हैं। इसके लिए विभाग ने युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि जलशक्ति विभाग हमीरपुर जोन के तहत आने वाले हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और मंडी जिला के धर्मपुर, सरकाघाट व जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्रों में पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर और मल्टीपर्पज वर्कर के 594 पद भरे जाएंगें। इनमें पैरा पंप ऑपरेटर के 182, पैरा फिटर के 72 और मल्टीपर्पज वर्कर के 340 पदों को भरा जा रहा। हमीरपुर में 202, ऊना में 196, बिलासपुर में 116 और धर्मपुर सर्कल में 80 पद तीनों कैटागिरी में भरे जाएंगे। हमीरपुर डिवीजन में पैरा पंप आपरेटर के 21, पैरा फीटर के नौ और मल्टीपर्पज वर्कर के 36 पद, बड़सर डिवीजन में पैरा पंप ऑपरेटर के 11, पैरा फिटर के चार और मल्टीपर्पज वर्कर के 25 पदों सहित कुल 40 पद, भोरंज डिवीजन में पैरा पंप ऑपरेटर के 11, पैरा फिटर के चार और मल्टीपर्पज वर्कर के 25 पदों सहित कुल 40 पद और नादौन डिवीजन में पैरा पंप ऑपरेटर के 20, पैरा फिटर के सात और मल्टीपर्पज वर्कर के 29 पदों सहित 56 पद भरे जा रहे हैं।

ऊना डिवीजन में पैरा पंप ऑपरेटर के छह, पैरा फिटर के तीन और मल्टीपर्पज वर्कर के 11 पदों सहित कुल 20 पद, हरोली डिवीजन में पैरा पंप ऑपरेटर के 23, पैरा फिटर के आठ और मल्टीपर्पज वर्कर के 25 पदों सहित कुल 56 पद, थानाकलां डिवीजन में पैरापंप आपरेटर के 11, पैरा फीटर के चार और मल्टीपर्पज वर्कर के 25 पदों सहित कुल 40 पद, गगरेट डिवीजन में पैरा पंप आपरेटर के 11, पैरा फीटर के चार और मल्टीपर्पज वर्कर के 25 पदों सहित कुल 40 पद और अंब डिवीजन में पैरा पंप ऑपरेटर के 11, पैरा फीटर के चार और मल्टीपर्पज वर्कर के 25 पदों सहित कुल 40 पद भरे जा रहे हैं। बिलासपुर सर्कल के तहत बिलासपुर डिवीजन में पैरा पंप ऑपरेटर के 12, पैरा फीटर के छह और मल्टीपर्पज वर्कर के 22 पदों सहित कुल 40, घुमारवीं डिवीजन में पैरा पंप ऑपरेटर के 16, पैरा फीटर के छह और मल्टीपर्पज वर्कर के 34 पदों सहित कुल 56 पद और झंडूता डिवीजन में पैरा पंप ऑपरेटर के छह, पैरा फिटर के तीन और मल्टीपर्पज वर्कर के 11 पदों सहित कुल 20 पद भरे जाएंगें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App