बर्फबारी के बाद…अंधेरे में डूबे चंबा के 350 गांव

By: Feb 3rd, 2024 12:19 am

बिजली बोर्ड ने टूटी लाइनों, खंंभों को जोडऩे के लिए फील्ड में उतारा स्टाफ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला चंबा के दूरस्थ क्षेत्र के करीब 350 गांव बर्फबारी के कारण तारें टूटने व खंभे गिरने के चलते अभी भी अंधेरे में डूबे हुए हैं। इसके चलते ग्रामीण सर्द रातें दीये की रोशनी व अलाव के सहारे काटने को मजबूर हैं। शुक्रवार को मौसम के साफ होते ही बिजली बोर्ड प्रबंधन ने बर्फबारी के कारण टूटी लाइनों व खंभों को जोडऩे के लिए स्टाफ को फील्ड में उतार दिया है। बोर्ड प्रबंधन का कहना है कि मौसम के साफ रहने की सूरत में शनिवार शाम तक अधिकतर बंद ट्रांसफार्मरों को चालू कर बिजली व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार बर्फबारी के कारण जिला के तीसा, सलूणी व भरमौर के दूरस्थ क्षेत्रों में बोर्ड प्रबंधन को काफी नुकसान हुआ है। इन क्षेत्रों में फुटों के हिसाब से बर्फ गिरने के कारण लाइनें टूटकर जमीन पर आ गिरी है। इसके साथ ही भू-स्ख्लन होने से कई जगह खंभे ढह गए हैं।

भारी बर्फबारी के बावजूद बोर्ड प्रबंधन इन क्षेत्रों में बिजली बहाली को लेकर काम चलाए हुए हैं। बोर्ड प्रबंधन के मुताबिक शुक्रवार को तीसा उपमंडल के बैरागढ, देवीकोठी, टेपा, चांजू व चरडा में 90, सलूणी के लंगेरा, हिमगिरि में 70, भरमौर के तुंदाह, बडग्रां, बजोल व न्यांग्रां आदि क्षेत्र के 50 के करीब ट्रांसफार्मर बंद हैं। इसके साथ ही जिला के अन्य चंबा, कोटी व धरवाला के दूरस्थ क्षेत्र में भी ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं। बोर्ड प्रबंधन की रिपोर्ट के मुताबिक जिला चंबा में अभी तक 350 ट्रांसफार्मर बंद हैं।

टूटी लाइनों, खंभों की मरम्मत जारी
उधर, बिजली बोर्ड डलहौजी सर्किल के अधीक्षण अभियंता ईं. राजीव ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी के कारण टूटी लाइनों व खंबों का मरम्मत कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बर्फबारी के कारण लडख़ड़ाई व्यवस्था को सुचारू कर लोगों को राहत प्रदान कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App