भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू-एनआईटी हमीरपुर के बीच करार

By: Feb 8th, 2024 12:10 am

आर एन डी प्रोजेक्ट – मानकों को बेहतर बनाने पर मंथन, भारतीय मानकों की दी जानकारी

निजी संवाददाता-परवाणू
हिमाचल प्रदेश भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा द्वारा हमीरपुर के नामी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के मध्य एम ओ यू हस्ताक्षर समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो एवं एनआईटी हमीरपुर के बीच एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन एनआईटी हमीरपुर के सभागार में आयोजित किया गया । इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय के उपमहानिदेशक पी.राजीव एवं राष्ट्रीय एनआईटी के निदेशक एचएम. सूर्यवंशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा एवं एनआईटी के बीच साइन हुए एम ओ यू में मुख्य रूप से कुछ अहम बिंदु रखे गए, जिनमें आर एन डी प्रोजेक्ट तथा मानकों को बेहतर बनाने हेतु संस्थान का सहयोग प्रमुख रहा।

भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा समय समय पर मानको को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इन कार्यक्रमों में मानक ब्यूरो संबंधित उद्योगों व दुकानों को बी आई एस बारे व मानक ब्यूरो के ऐप बारे महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करता है और यदि कुछ नए मानक संशोधित किए जाते है तो उनके बारे भी जागरूक करता है। सामूहिक हस्ताक्षर (एम ओ यू) कार्यक्रम समारोह में परवाणू शाखा कार्यालय के शाखा प्रमुख एवम ंनिदेशक के.विजयवीरन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए शाखा प्रमुख एवम निदेशक के.विजयवीरन ने सभागार में उपस्थित सभी को भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के प्रोफेसर डा. मीनाक्षी जैन तथा अन्य उपस्थित विभागीय प्रमुख व प्रोफ़ेसर के द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो परवाणु शाखा की और से वैज्ञानिक बी एवम सहायक निदेशक सुयश पांडे, मानक संवर्धन सलाहकार प्रवीण कुमार गर्ग भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App