जल्द सुधारे जाएं डेराबस्सी के ब्लैक स्पॉट, समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त विराज तिडके के निर्देश

By: Feb 3rd, 2024 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर— मोहाली

अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) विराज एस तिडके ने शुक्रवार को जिला प्रशासनिक परिसर, एसएएस नगर, मोहाली में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और संबंधित उपविभागों के उपविभागीय मजिस्ट्रेटों की समीक्षा करते हुए एनएचएआई अधिकारियों को डेराबस्सी क्षेत्र में ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है और सुचारू यातायात के लिए राजमार्गों को सुरक्षित बनाना हमारा मुख्य कत्र्तव्य है। उन्होंने कहा कि क्रॉसिंग लाइट ब्लिंकर की स्थापना एवं रखरखाव उचित ढंग से किया जाए, मोड़ों को चौड़ा किया जाए तथा जहां आवश्यक हो वहां रंबल स्ट्रिप्स लगाई जाएं। अतिरिक्त उपायुक्त विराज एस तिडके ने जीरकपुर के माक डी चौक पर जमा बारिश के पानी की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए एनएचएआई अधिकारियों को जल्द समस्या का समाधान करने को कहा। उन्होंने जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे साफ.- सफाई और अवैध कब्जे हटाने के लिए भी कहा।

एसडीएम खरड़ गुरमंदर सिंह ने लांडरा रोड और कुराली रोड पर बरसाती पानी की निकासी और स्लैब बिछाने और फ्लाई ओवर का बरसाती पानी एसडीएम कार्यालय में घुसने का मुद्दा उठाया। एडीसी एनएचएआई अधिकारियों से समयबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान करने को कहा। एडीसी एनएचएआई अधिकारियों को साइनबोर्ड पर पंजाबी को पहली भाषा के रूप में प्रदर्शित करने और वर्तनी में सुधार सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को पंजाब सरकार के आदेशों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने को कहा। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी अमनदीप चावला ने भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजे की स्थिति की जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App