छोटी काशी की बेटी काजल राय सदाना भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल के रूप में देंगी सेवाएं

By: Feb 2nd, 2024 11:04 pm

एसएससीडब्ल्यू जेएजी परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान पर रही

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, मंडी

हिमाचल की बेटी काजल राय सदाना ने देश भर में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। छोटी काशी की रहने वाली काजल ने 24 वर्ष की आयु में शार्ट सर्विस कमीशन एसएससीडब्ल्यू जेएजी परीक्षा में देश भर में पहला पायदान प्राप्त किया है। काजल ने बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना देखा था और अब उसने इसे पूरा कर लिया है। काजल अब भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल जेएजी के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। उनके चयन से स्वजनों व छोटी काशी के लोगों में खुशी की लहर है। इतनी छोटी सी उम्र में इस परीक्षा का न सिर्फ काजल ने उर्तीण किया है बल्कि देश भर में पहला स्थान भी प्राप्त किया है। काजल को अब एक वर्ष की टे्रनिंग के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट या केप्टन का रैंक भी साथ मिलेगा। काजल की आफिसर टै्रनिंग अकादमी चेन्नई में लगभग एक साल की टे्रनिंग होगी। उधर,डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी के प्रधानाचार्य कुलदीप गुलेरिया ने काजल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। काजल डीएवी स्कूल की छात्रा रही है। स्कूल के समय में भी काजल न सिर्फ होनहार विद्यार्थियों की अग्रणी पक्ति में रही है, बल्कि खेल और हर अन्य एक्टीविटी में काजल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती आई है। काजल कराटे में ब्लैक बैलेट है और कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है।

काजल वर्तमान में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में विधि शोधार्थी के रूप में कार्यरत है। काजल ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ही बीएएलएलबी की है। डीएवी मंडी के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह गुलेरिया कहते हैं कि काजल ने विद्यालय का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने काजल की इस सफलता पर खुशी व्यक्त की और काजल व उसके परिजनों को बधाई दी। वहीं काजल के पिता भूपेंद्र कुमार सदाना दवा कंपनी में एमआर हैं। मां अंजना सदाना गृहिणी है। छोटा भाई आशुतोष एनआइटी हमीरपुर से बीटेक कर रहा है। काजल कहती हैं कि उसे यह सब सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ की कृपा और अपने गुरूजनों व माता पिता के आशीर्वाद से मिला है। काजल का कहना है कि अगर ईमानदारी व लक्ष्य तय कर मेहनत की जाए तो पहाड़ जैसी चुनौती से भी पार पाया जा सकता है। कितनी भी मुशिकलें हों, अपने लक्ष्य को पाने के लिए बार बार प्रयास करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App