लगातार बारिश फसलों के लिए बनी संजीवनी

By: Feb 5th, 2024 12:16 am

सूखे की चपेट में तो आ गई थी फसलें, वहीं पीला रतुआ और तेला कीट ने डराए थे किसान, अब सुधरेंगे हालात

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
लगातार जारी बारिश किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। क्षेत्र में फसलें पानी के अभाव में सूखे की चपेट में तो आ गई थी, वहीं पीला रतुआ और तेला कीट की चपेट में आ रही थी। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा था, लेकिन बारिश होने से फसलों की अच्छी पैदावार होने की संभावनाएं बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हुई बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। पिछले काफी दिनों से क्षेत्र में बारिश न होने से किसानों को अपनी फसलों की चिंता सताने लगी थी। खासतौर पर रेनफेड वाले क्षेत्रों के किसान बारिश पर निर्भर करते है, और बारिश न होने के कारण फसलों को पर्याप्त पानी नहीं मिला है। बड़े पैमाने वाले किसान तो अपने बोरवेल व टयूब वैलों के माध्यम से सिंचाई कर बिजाई का कार्य कर लेते है, लेकिन छोटे किसान वर्षा पर ही निर्भर रहते है।

बड़े पैमाने वाले किसानों को भी बारिश का इंतजार रहता है, क्योंकि उनका मानना है कि प्राकृतिक वर्षा से फसलों की पैदावार उत्तम होती है। क्षेत्र के किसानो द्वारा खेतों में बिजी गई गेंहू, चना, सरसों व सब्जियों की फसलों की बारिश न होने के चलते ग्रोथ नहीं हो पा रही थी। बता दें कि नालागढ़ क्षेत्र दो इलाकों में बंटा हुआ है, जिसमें पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र आता है। सिंचाई वाली जमीनों में किसान कहीं-कहीं अपनी भूमि को पानी तो देते रहे हैं, लेकिन रेनफेड एरिया वाले किसानों की चिंता काफी बढ़ गई थी। रेनफेड एरिया वाले किसानों के लिए यह बारिश काफी लाभदायक साबित हो रही है। क्षेत्र के किसान योगेश शर्मा, प्रेम चौधरी आदि ने बताया कि यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक साबित हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App