पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा देने की उठाई मांग

By: Feb 6th, 2024 12:10 am

एटक राज्य कमेटी ने झाड़माजरी में हुए भीषण अग्निकांड को लेकर बुलाई आपात बैठक, श्रम नियमों का उल्लंघन करने पर जताया रोष

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
एटक राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश की आपात बैठक कामरेड जगदीश चंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता में सोलन में हुई। बैठक में बीबीएन इलाके के झाड़माजरी क्षेत्र के एक कारखाने में लगी भयंकर आग की चपेट में आए और जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। एटक राज्य कमेटी ने हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मजदूर के परिवार को पच्चीस लाख रुपए और घायल हुए मजदूरों को पांच से दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। घायलों के इलाज का पूरा खर्चा राज्य कर्मचारी बीमा निगम और कंपनी प्रबंधन द्वारा दिया जाए। राज्य कमेटी ने एक अन्य प्रस्ताव द्वारा इस घटना के लिए जिम्मेवार लापरवाह कंपनी अधिकारियों पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की है।

राज्य कमेटी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री एक्ट (कारखाना अधिनियम) का घोर उल्लंघन जारी है। इस बारे में एटक ने उद्योग और श्रम मंत्रियों से लेकर श्रम विभाग के सभी जिम्मेवार अधिकारियों को कई-कई बार जानकारियां दी हैं, लेकिन किसी ने भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया। एटक प्रदेशाध्यक्ष कामरेड जगदीश चंद्र भारद्वाज ने इस दर्दनाक और अमानवीय घटना पर कड़ा रोष जाहिर करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में श्रम नियमों का लगातार उल्लंघन जारी है। पिछले वर्षों में मजदूरों की जान जाने कि कई घटनाएं हो चुकी है। उन्होने कहा कि कारखानों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा की जाए। इन दर्दनाक घटनाओं के लिए सरकार, श्रम विभाग और उद्योगपति सीधे तौर पर जिम्मेवार हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं के विरुद्ध एटक राज्य कमेटी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का फैसला लिया है ताकि फैक्ट्री एक्ट लागू करवा कर मजदूरों की कीमती जानें बचाई जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App