HAS के पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए भेजे ई-कॉल लैटर, चार से छह मार्च तक चलेगी प्रक्रिया

By: Feb 16th, 2024 6:10 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 4 से 6 मार्च तक एचएएस के पदों को भरने के लिए पर्सनेलिटी टेस्ट लिया जाना है। ऐसे में अब आयोग की ओर से सभी अभ्यार्थियों को ई-कॉल लैटर भेज दिए गए हैं। इसके साथ ही ई-कॉल लैटर विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। अभ्यार्थियों को ई-कॉल लैटर डाउनलोड करने से पहले कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं।

किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग के दूरभाष नंबर 0177-2629729 पर संपर्क कर सकते हैं। इससे पहले भी लोक सेवा आयोग की ओर से एचएएस मेन्स की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया था। 13 दिसंबर से 19 दिसंबर को आयोग की ओर से एचएएस मेन्स की लिखित परीक्षा करवाई गई थी। 16 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है। इससे पहले 227 अभ्यर्थियों ने प्रीमिलिनरी परीक्षा को पास किया था। उसके बाद अब मेन्स का रिजल्ट घोषित किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App