आठ विभूतियां हिमोत्कर्ष हिमाचलश्री पुरस्कार से होंगी अलंकृत

By: Feb 16th, 2024 12:45 am

कोटला खुर्द में राज्य स्तरीय 50 वां वार्षिक अधिवेशन 18 को, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा होंगे मुख्यातिथि
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद का राज्य स्तरीय 50 वां वार्षिक अधिवेशन 18 फरवरी रविवार को सुबह 10.30 बजे एलजेएन हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में आयोजित होगा। यह जानकारी परिषद के प्रादेशिक महासचिव डा.रविंद्र सूद ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह में हिमाचल प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव (जनजातीय विकास,राजस्व, जल शक्ति विभाग) व चेयरमैन हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ओंकार चंद शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि पूर्व कुलपति डा.राज बहादुर कार्यक्रम अध्यक्ष व पूर्व विधायक सतपाल रायजादा विशिष्टातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में उत्तरी भारत की पांच विभूतियों को हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता पुरस्कारों व तीन विभूतियों को हिमोत्कर्ष हिमाचलश्री पुरस्कारों से अलंकृत किया जाएगा। इसके अलावा दो अन्य विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा। डा.रविंद्र सूद ने बताया कि कार्यक्रम में स्व. आयशा पटियाल स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृति के तहत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से बीएससी माइक्रोबायोलोजी में प्रदेश में टाप करने वाली छात्रा कविता पुत्री बीरबल सिंह को 25000 रुपए छात्रवृति, स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या कालेज कोटला खुर्द की छात्रा स्मृति , हर्षिता तथा काजल को छात्रवृति के रूप में वर्ष भर की कालेज फीस प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में जिला ऊना के प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में अव्वल रहे दसवीं कक्षा के 20 विद्यार्थियों तथा जमा दो कक्षा के 20 विद्यार्थियों को स्व.संतोष कुंवर स्मारक हिमोत्कर्ष मेधावी छात्रवृति प्रकल्प के तहत एक-एक हजार रूपए नकद छात्रवृति,सम्मान पत्र व स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। इसमें काशवी राणा निवासी रामपुर,कनक शर्मा निवासी घनारी, समीक्षा थानाकलां,श्रेया कुमारी दौलतपुर चौंक, आस्था नंगल जरियालां, हर्षिता शर्मा तनोह, अदिति सुंकाली, केशव जसवाल घनारी, अविनिका शर्मा डोहगी, कनक ठाकुर बोल, वंशिका घनारी, दिशा वर्मा नंगल जरियालां, पलक घनारी, ऋतु सैणी कोटला कलां, साक्षी चौधरी खानपुर, दिव्यांशी बंगाणा, मिताली, रमण सैणी , विदिका , पलक शामिल हंै

क्या कहते हैं महासचिव डा.रविंद्र सूद
परिषद के प्रादेशिक महासचिव डा.रविंद्र सूद ने बताया कि हिमकेप्स लॉ एवं नर्सिंग कालेज बढ़ेड़ा तथा नंदा इंस्टीच्यूट आफ नर्सिंग संस्थान की 10 मेधावी व जरूरतमंद छात्राओं को डा हरे कृष्ण गोयल स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृति योजना के तहत 2500-2500 रुपए नकद छात्रवृति व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App