बद्दी में स्थापित होगा रोजगार परामर्श केंद्र

By: Feb 16th, 2024 12:55 am

हिमालया फाउंडेशन-बिरला गु्रप ने उठाया बीड़ा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के उद्योगों में हिमाचली युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बद्दी में हिमालया फाउंडेशन और बिरला गु्रप संयुक्त रूप से रोजगार परामर्श केंद्र स्थापित करने जा रहा है। इसके लिए हिमालया फाउंडेशन के चेयरमैन डा. रणेश और बिरला समूह के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित अरोडा एवं उपाध्यक्ष रमेश शर्मा ने बैठक के उपरांत जानकरी देते हुए बताया कि हिमाचल के दूर दराज क्षेत्र के युवक-युवतियों को बिरला समूह में प्रोडक्शन के इलावा स्टाफ में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके इलावा करियर काउंसिलिंग तथा बीबीएन में स्थापित विभिन्न प्रकार के उद्योगों की जरूरत के हिसाब से युवकों को ट्रेंड किया जाएगा, जिससे उनकी कुशलता में सुधार हो और वह अच्छी आजीविका के साथ साथ अच्छा वेतनमान ग्रहण कर सकें। डा. रणेश राणा ने कहा कि दूरदराज क्षेत्र से बद्दी में साक्षात्कार के लिए आने वाले युवाओं को एक से दो दिन की रहने की सुविधा हिमालय जनकल्याण समिति की ओर से महाराणा प्रताप नगर के बिरला सामुदायिक केंद्र में नि:शुल्क करवाई जाएगी।

उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि एशिया के सबसे बड़े ओद्योगिक क्षेत्र बद्दी में ठहरने के लिए एक भी धर्मशाला का न होना यहां की सरकारों का सबसे बड़ा फेलियर है। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू पर आने वाले को यहां कोई भी ठहरने का उचित स्थान न होने की वजह से हजारों रुपए महंगे होटलों में ठहरने के लिए खर्च करने पड़ते हैं। अब जो बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में है वह मंहगे होटल में कैसे ठहरेगा और कहां से खर्चा करेगा। उन्होंने कहा कि संस्था का कार्यालय बस स्टैंड के नजदीक मोतिया प्लाजा बद्दी में स्थित है जहां प्रतिदिन सायं 5 से 7 बजे तक नो प्रॉफिट नो लॉस पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App