मेडिकल कालेज के पास ट्रांसफार्मर में भडक़ी आग
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चंबा परिसर के समीप स्थापित बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग भडक़ गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर की बेकाबू आग पर काबू पाया। इसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को मेडिकल कालेज परिसर के समीप स्थापित ट्रांसफार्मर ने जोरदार धमाके के साथ अचानक आग पकड ली।
देखते ही देखते ट्रांसफार्मर से आग की लपटें उठनी आरंभ हो गई। ट्रांसफार्मर को आग से घिरता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच ट्रांसफार्मर की आग ने निचले हिस्से की झाडियां भी चपेट में आई गई। ट्रांसफार्मर को आग भडक़ने की सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच गई। टीम ने ट्रांसफार्मर की बेकाबू आग पर काबू पा लिया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App